16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CG Vyapam Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की मॉडल आंसर की जारी, ऐसे करें Check

CG Vyapam Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की मॉडल आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025, दोपहर 3 बजे तक तय की गई है.

CG Vyapam Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की मॉडल आंसर की (Model Answer Key) जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, जिन उम्मीदवारों को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, वे निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.

CG Vyapam Answer Key 2025: कहां से करें डाउनलोड?

उम्मीदवार vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर मॉडल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर मौजूद ‘Model Answers’ टैब पर क्लिक करना होगा. यहां उम्मीदवार प्रश्नों के उत्तर देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

CG Vyapam Answer Key 2025: ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख

सीजी व्यापम ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार 23 सितंबर 2025, शाम 3 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी तरह की शिकायत या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.

CG Vyapam Answer Key 2025: कैसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन?

  • उम्मीदवार को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 शुल्क देना अनिवार्य है.
  • बिना शुल्क जमा किए ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.
  • पोस्ट या ऑफलाइन माध्यम से भेजी गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी.

CG Vyapam Answer Key 2025: मार्किंग स्कीम और स्कोर कैलकुलेशन

  • उम्मीदवार आंसर की की मदद से अपने संभावित अंक (probable score) की गणना कर सकते हैं. मार्किंग स्कीम के अनुसार:
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.

CG Vyapam Answer Key 2025: फाइनल आंसर की और रिजल्ट

उम्मीदवारों द्वारा भेजी गई आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. इसके बाद फाइनल आंसर की जारी होगी और उसी आधार पर छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: आरपीएससी में 574 पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel