RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 तय की गई है. यहां आप RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के बारे में देखें.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके साथ ही NET/SLET/SET परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. हालांकि, UGC नियम 2009 या 2016 (संशोधित नियमों सहित) के अनुसार पीएचडी डिग्री धारकों को NET/SLET/SET से छूट दी जाएगी. आवेदक की आयु 1 जुलाई 2025 को 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
- जनरल/OBC (क्रीमी लेयर)/EWS उम्मीदवारों के लिए: 600
- SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)/EWS/दिव्यांग/सहरिया जनजाति के लिए: 400
- अगर कोई उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो वह 500 का शुल्क जमा कर ऑनलाइन सुधार कर सकता है.
इसे भी पढ़ें- TNPSC Group 2 Hall Ticket 2025: तमिलनाडु PSC ग्रुप 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे देखें
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक होगा. सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और अंत में मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को पहले One-Time Registration (OTR) पूरा करना होगा.
- इसके लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवार चाहें तो SSO पोर्टल पर लॉगिन करके भी आवेदन कर सकते हैं.
- जिनका OTR पहले से बना हुआ है, वे उसी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- AIIMS NORCET 9 Result 2025: Nursing Officer स्टेज 1 का रिजल्ट जारी, 19334 उम्मीदवारों का Selection

