AIIMS NORCET 9 Result 2025: नर्सिंग अधिकारी (Nursing Officer) बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने NORCET 9 परीक्षा 2025 का पहला चरण (Stage 1) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी किया गया है. रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं.
AIIMS NORCET 9 Result 2025: स्टेज 1 परीक्षा और चयनित उम्मीदवार
AIIMS NORCET 9 की स्टेज 1 परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में देशभर से 82,660 अभ्यर्थी शामिल हुए. कुल 88,902 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परिणाम के अनुसार, 46,014 उम्मीदवार परीक्षा में सफल घोषित किए गए, जिनमें से 19,334 अभ्यर्थियों को स्टेज 2 यानी मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है.
AIIMS NORCET 9 Result 2025: स्टेज 2 परीक्षा की तारीखें
स्टेज 2 यानी मुख्य परीक्षा 27 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 24 सितंबर को जारी होंगे. वहीं, एग्जाम सिटी स्लिप 20 सितंबर को उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
AIIMS NORCET 9 Result 2025: भर्ती के तहत पदों की संख्या
AIIMS इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से देशभर के विभिन्न संस्थानों में 3,500 नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरेगा. इसमें AIIMS के अलग-अलग संस्थान, NITRD, AIIPMR मुंबई और CNCI कोलकाता शामिल हैं. यह परीक्षा नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए एक बड़ा अवसर है.
AIIMS NORCET 9 Result 2025: नतीजे कैसे देखें?
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें केवल सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- TNPSC Group 2 Hall Ticket 2025: तमिलनाडु PSC ग्रुप 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे देखें

