BSTC Pre DEIEd Final Answer Key OUT: राजस्थान BSTC परीक्षा 2025 देने वाले छात्रों के लिए एक अहम खबर है. वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, कोटा ने प्री-डीएलएड (BSTC) परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है. यह उत्तर कुंजी परीक्षा की सभी चारों शिफ्टों के सभी सेट — A, B, C और D के लिए जारी की गई है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने बताया है कि इस बार छात्रों को 6 बोनस अंक दिए जाएंगे. ये अंक गलत प्रश्नों या उत्तर विकल्पों के कारण दिए जा रहे हैं.
परिणाम 18 जून को संभावित
प्री-डीएलएड परीक्षा 1 जून को आयोजित की गई थी, जिसमें 5 लाख 49 हजार 161 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसका परिणाम 18 जून 2025 (बुधवार) को घोषित होने की संभावना है. हालांकि आधिकारिक रुप से इस बात की कोई भी पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
करेक्शन का अंतिम मौका आज
जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उनके पास अब भी करेक्शन (संशोधन) करने का अंतिम मौका है. वे 11 जून तक वेबसाइट पर जाकर 200 रुपये शुल्क जमा कर सुधार कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और पाठ्यक्रम का प्रकार (सामान्य/संस्कृत) में बदलाव की अनुमति नहीं है.
डीएलएड क्या है?
डीएलएड (D.El.Ed) यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, एक दो साल का शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है. अगर कोई उम्मीदवार राजस्थान में ग्रेड-3 स्तर पर प्राथमिक शिक्षक (Level 1 Teacher) बनना चाहता है, तो उसके लिए यह कोर्स करना अनिवार्य है. यह परीक्षा हर साल लाखों छात्र देते हैं ताकि वे शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें.
Also Read: UPSC CSE Prelims Result जल्द होगा जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Also Read: Success Story: बिहार की IAS बेटी बनी एमपी की बहु, फॉरेस्ट ऑफिसर से शादी, जानें दोनों का UPSC रैंक