BSEB Compartmental Exam Answer Key Out: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी (Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपने उत्तर मिलान कर सकते हैं और यदि किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो निर्धारित समय सीमा में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा?
बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 02, 03, 05 और 07 मई 2025 को राज्यभर के केंद्रों पर आयोजित की गई थी, यह परीक्षा उन छात्रों के लिए रखी गई थी, जो वार्षिक परीक्षा में किसी एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए थे.
कब और कैसे करें आंसर की चेक?
BSEB ने 19 मई 2025 को सुबह 10:45 बजे कंपार्टमेंटल परीक्षा की आंसर की जारी की। छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की को ध्यानपूर्वक जांचें और यदि किसी उत्तर में त्रुटि हो, तो संबंधित पोर्टल पर जाकर आपत्ति दर्ज कराएं.
कब आएगा रिजल्ट?
बोर्ड ने घोषणा की है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 31 मई 2025 को जारी किया जाएगा. इसके बाद छात्र अपने अंतिम परिणाम की जांच कर सकेंगे और आगे की शिक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे.
अन्य महत्वपूर्ण तिथियां:
- वार्षिक परीक्षा: 17 – 25 फरवरी 2025
- आंसर की (वार्षिक): 06 मार्च 2025
- रिजल्ट (वार्षिक): 28 मार्च 2025
- स्क्रूटनी आवेदन: 04 से 12 अप्रैल 2025
- कंपार्टमेंटल आवेदन: 04 से 16 अप्रैल 2025
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- “Download Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें.
- उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और सेव कर लें.