Bihar Board 12th Result 2025 OUT: बिहार बोर्ड12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट- results.biharboardonline.com पर जाना होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 25 मार्च को दोपहर 1 बजे के बाद रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2025 OUT) जारी किया गया है. बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है.
अंकों के साथ होंगे टॉपर्स के नाम (Bihar Board 12th Result in Hindi)
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से अंकों के साथ-साथ टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत (कुल अंक के अनुसार) और अन्य जानकारी बीएसईबी द्वारा घोषित की गई है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने एक औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम की है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स देख सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2025 OUT: चेकर करने के लिए डायरेक्ट लिंक
Bihar Board 12th Result 2025 ऐसे करें चेक
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
- होमपेज पर ‘BSEB Class 12th Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा-अपना रोल नंबर, रोल कोड और नाम दर्ज करें.
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करने के बाद, आपका बिहार बोर्ड 12 वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Result 2025: इसलिए सबसे पहले जारी किया जाता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, समझें यहां