Indian Air Force Day Quotes in Hindi: भारत में हर साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस (Air Force Day) पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत वर्ष 1932 में हुई थी, जब भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी. तब से आज तक हर साल बड़े ही धूमधाम से इस दिन को मनाया जाता है. इस दिन पेरेड और विमान से कई तरह के करतब किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन दिन अपने भीतर देश प्रेम की भावना जगाना चाहते हैं और अपने दोस्तों को भारतीय एयर फोर्स के सम्मान में कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा कोट्स (Quotes) बताने जा रहे हैं.
Indian Air Force Day Quotes: भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर 15 कोट्स
- “आसमान छूना सिर्फ ख्वाब नहीं, भारतीय वायुसेना की हकीकत है.”
2. “देश की हिफाज़त में उड़ान भरते ये परिंदे, भारतीय वायुसेना कहलाते हैं.”
3. “जो धरती से आसमान तक सुरक्षा का कवच बनें, वे हैं हमारे वायुसेना के जवान.”
4. “हवा में लहराते तिरंगे के लिए हर सांस कुर्बान है.”
5. “जहां दुश्मन सोच भी न पाए, वहां भारतीय वायुसेना पहुंच जाती है.”
6. “देश की नींद चैन से हो, इसके लिए अपने पंखों से पहरा देती है वायुसेना.”
7. “आकाश की बुलंदियों से ऊंचा है भारतीय वायुसेना का हौसला.”
8. “हर उड़ान में बसा है देशप्रेम, हर मिशन में छिपा है बलिदान.”
9. “वीरता की परिभाषा जब लिखी जाएगी, तो उसमें भारतीय वायुसेना का नाम जरूर होगा.”
10. “हमारी ताकत है हमारी वायुसेना, जिस पर हर हिंदुस्तानी को गर्व है.”
11. “जहां तक नजर जाएगी, वहां तक भारतीय वायुसेना का साया होगा.”
12. “आकाश ही नहीं, दिलों पर भी राज करती है भारतीय वायुसेना.”
13. “देश का मान, देश का अभिमान, यही है भारतीय वायुसेना.”
14. “साहस वो है, जो हर आसमान को अपनी उड़ान बना ले.”
15. “हर फाइटर जेट में गूंजती है देशभक्ति, हर पायलट की आंखों में बसता है भारत.”
सेना का बलिदान
यह दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं है, बल्कि देश की सुरक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले योद्धाओं को सलाम करने का अवसर है. हर भारतीय जो एक सुरक्षित माहौल में रह रहे हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो सिर्फ और सिर्फ सेना के बलिदान के कारण.
यह भी पढ़ें- भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर जानिए रोचक इतिहास, आजादी के बाद हटा Royal शब्द

