16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर जानिए रोचक इतिहास, आजादी के बाद हटा Royal शब्द

Indian Air Force Day 2025: हर साल 8 अक्टूबर को इंडियन एयर फोर्स डे मनाया जाता है. आइए, जानते हैं कि क्यों भारतीय एयर फोर्स डे मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था. आइए, इस मौके पर IAF का इतिहास जानते हैं.

Indian Air Force Day 2025: देशभक्ति की फिल्में देखना पसंद है तो आपको ये पता होना चाहिए कि भारत में हर साल 8 अक्टूबर के दिन एयर फोर्स डे (Air Force Day) मनाया जाता है. भारतीय वायुसेना दिवस की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी. ऐस में इस ऐतिहासक दिन को यादगार बनाने के लिए और सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इस दिन  को मनाया जाता है. 

IAF History: क्या है आईएएफ का इतिहास? 

देश को आजादी मिलने से पहले, वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था. 1 अप्रैल 1933 को वायुसेना का पहला दस्ता बना जिसमें 6 आएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था. वहीं भारत को आजादी मिलने के बाद इसके नाम में परिवर्तन करते हुए, ‘Royal’ शब्द को हटा दिया गया.

Indian Air Force Day: कहां मनाया जा रहा एयर फोर्स डे?

इस बार वायुसेना से जुड़ा ये कार्यक्रम गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मनाया जाएगा. इस बार वायुसेना (IAF) अपनी 93वीं वर्षगांठ का समारोह मनाएगा. 

Indian Air Force Day Celebration: कैसे मनाया जाता है एयर फोर्स डे?  

भारतीय वायु सेना अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. ऐसे  में एयर फोर्स डे को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भारतीय वायुसेना द्वारा भव्य परेड और एयर शो के जरिए उनकी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन किया जाता है. इस शो में ताकतवर लड़ाकू विमान और लड़ाकू हेलीकॉप्टर हवाई करतब दिखाते हैं. 

भारतीय सेना के तीनों अंग कौन से हैं?

भारत में सेना के तीन मुख्य अंग भारतीय थल सेना (Indian Army), भारतीय नौसेना (Indian Navy) और भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) हैं, जो मिलकर भारतीय सशस्त्र बल कहलाते हैं. भारतीय सेना भारत की जमीनी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. वहीं नौसेना जल और समुद्री सीमा की रक्षा करती है. भारतीय वायु सेना  वायुक्षेत्र की रक्षा करती है.

यह भी पढ़ें- बिहार STET के लिए बहुत जरूरी है GK, 5 मिनट में याद करें 5 सवाल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel