19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Long Weekend School Closed: जन्माष्टमी पर इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, लॉन्ग वीकेंड का मौका

Long Weekend School Closed: अगस्त का महीना कई छुट्टियां लेकर आता है. ऐसे में छात्र पैरेंट्स के साथ अगर लॉन्ग वीकेंड मनाने का सोच रहे हैं तो ये हफ्ता शानदार है. इस बार जन्माष्टमी शनिवार को पड़ रही है, ऐसे में बच्चों और अभिभावकों के मन में छुट्टियों को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.

Long Weekend School Closed: तीन दिन के लाॅन्ग वीकेंड का प्लान सक्सेसफुल होने वाला है. अगस्त महीने का ये हफ्ता शानदार होने वाला है. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को पड़ रही है, ऐसे में कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां (School Closed) रह सकती है. तीन दिन की लगातार छुट्टी में आप न सिर्फ रिलैक्स कर सकते हैं, बल्कि अपने परिवार के साथ नई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Long Weekend School Closed: जन्माष्टमी की छुट्टी

लॉन्ग वीकेंड की बात करें तो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पड़ रहा है. इस मौके पर स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है. दिन में स्कूल करने के बाद शाम को कहीं जाने का प्लान किया जा सकता है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 16 अगस्त 2025 शनिवार को पड़ रही है. इस मौके पर कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां रहती हैं. जन्माष्टमी न सिर्फ उत्तर भारत के राज्यों में बल्कि दक्षिण के कुछ हिस्सों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. इसके बाद अगले दिन रविवार है. यह साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है. ऐसे में तीन दिन छुट्टी हो सकता ही.

इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल

इस साल जिन राज्यों में जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. जहां-जहां यह त्योहार सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल है, वहां सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बीएचयू दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां करें चेक, डाउन जाएगा Cut Off

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel