14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka 2nd PUC Result 2024 Declared: कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी II का रिजल्ट आउट, डिजिलॉकर से ऐसे करें चेक

Karnataka 2nd PUC Result 2024 Out: कर्नाटक पीयूसी 2 परिणाम घोषित कर दिया गया है. कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीयूसी परिणाम घोषित किया, जिसमें विज्ञान, कला और वाणिज्य टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत और अन्य विवरण साझा किए गए.

Karnataka 2nd PUC Result 2024 Out: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) ने दूसरी प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा या दूसरी PUC 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. इस वर्ष कुल 81.15% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि पिछले वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 74.67% था. छा6 आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2024 तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपने विषय संयोजन/स्ट्रीम के साथ अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा.

Karnataka 2nd PUC Result एसएमएस से ऐसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1: अपने फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें.
स्टेप 2: दिए गए स्थान पर ‘KAR12’ टाइप करें और संदेश फ़ील्ड में अपने एडमिट कार्ड से अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें.
स्टेप 3: टाइप संदेश को 56263 पर भेजना याद रखें. (छात्र तब अपने स्कोरकार्ड का सारांश प्राप्त कर सकते हैं.)
कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम में विषयों के अंक और कक्षा में प्राप्त समग्र अंक शामिल होंगे.

Karnataka 2nd PUC Result डिजिलॉकर से कैसे देखें ?

कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2024: डिजिलॉकर के माध्यम से कैसे जांचें?
स्टेप 1. डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, साइन-अप पर क्लिक करें. या उम्मीदवार Google Play Store के माध्यम से एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकता है.
स्टेप 2. नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर जैसे अनिवार्य विवरण दर्ज करें. क्रेडेंशियल जमा करें.
स्टेप 3. एक छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक सुरक्षा पिन प्राप्त होगा. एप्लिकेशन के साथ पिन साझा करें.
स्टेप 4. एक उपयोक्तानाम सेट करें. नतीजे आने पर डिजीलॉकर के एप्लिकेशन या वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 5: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 6: अब, ‘शिक्षा’ श्रेणी के अंतर्गत, कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम चुनें
स्टेप 7: कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2024 श्रेणी चुनें.
स्टेप 8: अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, और परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें