22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चमक-दमक छोड़ चुनी Army की वर्दी, ब्यूटी और बहादुरी की मिसाल, कौन हैं Kashish Methwani

Kashish Methwani Success Story: कशिश मेथावनी बचपन से कई सारी चीजें करना चाहती थीं. उन्होंने खुद को Beauty Pageant तक सीमित नहीं रखा बल्कि NCC से जुड़ने के बाद आर्मी ट्रेनिंग ली. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. ऐसे में आइए, जानते हैं कि कौन हैं कशिश मेथावनी और क्यों चर्चा में हैं?

Kashish Methwani Success Story: हम में से कई लोग होते हैं जो कहते हैं कि जिंदगी एक ही मिली है और ख्वाहिशें कई हैं. ऐसे में एक व्यक्ति क्या-क्या करे. लेकिन कशिश मेथवानी ने बिना किसी चीज की परवाह किए बिना छोटी सी उम्र में कई सारे क्षेत्र में काम किया और कामयाबी भी हासिल की. छोटी सी उम्र में जब बच्चों को नहीं पता होता है कि भविष्य में बड़े होकर क्या बनना है, उस उम्र से कशिश अपने स्कूल में हर छोटे बड़े प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करती थीं. आइए, जानते हैं कि कौन हैं कशिश मेथावनी और चर्चा में क्यों हैं? 

Kashish Methwani: क्यों हैं चर्चा में?

कशिश मेथावनी 2023 में मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. हालांकि, अब उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर सेना की वर्दी पहनने का फैसला किया है. वे अब लेफ्टिनेंट कशिश मेथवानी हैं, जिन्होंने आर्मी एयर डिफेंस (AAD) में कमीशन हासिल किया है. 6 सितंबर को हुए पासिंग-आउट परेड के बाद कशिश ने आधिकारिक तौर पर सेना की वर्दी पहनी. इसी को लेकर वो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. 

Kashish Methwani Birth: पुणे में हुआ जन्म 

कशिश पुणे की रहने वाली हैं. उनका जन्म डॉक्टर गुरमुख दास और शोभा मेथवानी के घर हुआ था. कशिश के पिता एक साइंटिस्ट हैं, जो रक्षा मंत्रालय के क्वॉलिटी एश्योरेंस विभाग से डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर हो चुके हैं और उनकी मां शोभा मेथवानी पुणे के आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. 

Kashish Methwani Education Qualification: इस फेमस संस्थान से की है पढ़ाई 

कशिश मेथवानी ने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से एमएससी और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस से न्यूरोसाइंस में एमएससी थीसिस की उपाधि प्राप्त की है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कशिश पढ़ने में कितनी अच्छी होंगी. 

Kashish Methwani Achievements: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी 

उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी का ऑफर भी मिला था. लेकिन बचपन से ही उन्हें अपने देश की सेवा करनी थी चाहिए वो जिस भी तरह हो सके. ऐसे में कशिश ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया. कॉलेज के दिनों में ही कशिश ने नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) ज्वॉइन कर लिया. यहां के अनुभव ने उन्हें जीवन में नई दिशा दी.  

Kashish Methwani Hobbies: डांस, म्यूजिक और इन चीजों में हैं एक्सपर्ट 

कशिश बचपन से कई सारी चीजें करना चाहती थीं. उन्होंने खुद को Beauty Pageant तक सीमित नहीं रखा बल्कि NCC से जुड़ने के बाद आर्मी ट्रेनिंग ली. महज 24 साल की उम्र (Kashish Methwani Age) में उन्होंने कई सारी चीजें सीख ली हैं. वे डांस, स्पोर्ट्स, म्यूजिक कई सारी चीजों में एक्टिव हैं. कशिश एक भरतनाट्यम डांसर, तबला वादक भी हैं. साथ ही कई सारे क्विज प्रतियोगिता और वाद-विवाद में शामिल हो चुकी हैं. कमेंट्री और एंकरिंग भी कर चुकी हैं. उन्होंने ‘क्रिटिकल कॉज’ नाम से एक NGO की भी स्थापना की है, जो प्लाज्मा दान और अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करता है. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA) में प्रशिक्षण के दौरान कशिश ने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और हैंडबॉल में अकैडमी का प्रतिनिधित्व किया. ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि उनकी रूचि खेलों में भी है. 

यह भी पढ़ें- टैलेंट के साथ खूबसूरती भी, किसी मॉडल से कम नहीं दिखती हैं ये IAS, डीयू से की है पढ़ाई

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel