29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kapil Sharma Education: सपना था कुछ और पर बन गए ‘कॉमेडी किंग’…कितने पढ़े-लिखे हैं कपिल शर्मा?

Kapil Sharma एक ऐसा नाम जिसने भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी को नई पहचान दी. टीवी शो The Kapil Sharma Show से लोगों के दिलों में राज करने वाले कपिल का सफर आसान नहीं रहा. अब काॅमेडी किंग कपिल शर्मा ने देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई है. यहां पढ़ें Kapil Sharma education और सक्सेस जर्नी.

Kapil Sharma Education & Success Story: अगर आपको काॅमेडी पसंद है तो फिर आपने कपिल शर्मा का नाम जरूर सुना होगा. Kapil Sharma एक ऐसा नाम जिसने भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी को नई पहचान दी. टीवी शो The Kapil Sharma Show से लोगों के दिलों में राज करने वाले कपिल का सफर आसान नहीं रहा. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका सपना कुछ और था लेकिन किस्मत उन्हें कॉमेडी की दुनिया में ले आई. अभी वह अपने नए शो The Great Indian Kapil Show 3 को लेकर चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कपिल शर्मा की पढ़ाई और सक्सेस जर्नी (Kapil Sharma Success Story) के बारे में विस्तार से यहां.

कपिल ने कहां तक पढ़ाई की है? (Kapil Sharma Education Qualification)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा अमृतसर के एक सरकारी स्कूल से हुई थी. इसके बाद उन्होंने Hindu College, Amritsar से Bachelor in Computer Applications (BCA) की डिग्री ली. फिर उन्होंने Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar से थिएटर में पढ़ाई की.

यह भी पढ़ें- Success Story: पिता IPS, पति IAS और खुद इंजीनियरिंग के बाद क्लियर किया UPSC, बगैर कोचिंग रचा इतिहास

सपना था कुछ और पर बन गए कॉमेडी स्टार (Kapil Sharma Education)

कई इंटरव्यू और शो में कपिल शर्मा ने बताया कि उनका सपना डिफेंस की नौकरी का था. एक बार उन्होंने यह भी कहा था कि वह सिंगर बनना चाहते थे और कई सिंगिंग रियलिटी शोज में हिस्सा भी लिया था. लेकिन उन्हें असली पहचान “The Great Indian Laughter Challenge 2007” से मिली, जहां वह विनर बने. इसके बाद उन्होंने Comedy Circus और फिर The Kapil Sharma Show से हर घर में अपनी जगह बना ली.

आज सबसे सफल काॅमेडियन (Kapil Sharma Education in Hindi)

आज कपिल शर्मा देश के सबसे महंगे कॉमेडियन में से एक हैं. उनकी महीने की इनकम करोड़ों में है और वह फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी सक्सेस स्टोरी यह बताती है कि अगर हुनर हो तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC Prelims Result 2025: यूपीएससी सीएसई प्री रिजल्ट upsconline.gov.in पर, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

यह भी पढ़ें- Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel