UP Police SI Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उप निरीक्षक (SI) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और इसका आखिरी दिन 10 सितंबर 2025 है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप UP Police SI Bharti 2025 के बारे में डिटे देखें और आवेदन संबंधित जानकारी कर लें.
यूपी पुलिस SI की सैलरी क्या होती है? (UP SI Salary in Hindi)
उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UP Police SI Salary 2025) का वेतन 7th Pay Commission के अनुसार तय किया गया है. इस पद पर बेसिक पे (Basic Pay) 35,400 से शुरू होकर 1,12,400 तक होती है. इसके अलावा 4,200 का ग्रेड पे और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 4543 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्ती सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस, पुरुष/महिला), प्लाटून कमांडर PAC (पुरुष), सब इंस्पेक्टर (आर्म्ड पुलिस, पुरुष), प्लाटून कमांडर / सब इंस्पेक्टर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, पुरुष) और महिला बटालियन के लिए सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) के लिए है.
UP Police SI Bharti 2025 के लिए आयु सीमा
UP Police SI Bharti 2025 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है. इसके अलावा जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
UP Police SI के लिए योग्यता और फिजिकल
UP Police SI Bharti 2025 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होना जरूरी है. वहीं फिजिकल स्टैंडर्ड की बात की जाए तो पुरुष (General/OBC/SC) की लंबाई 168 सेमी, सीना 79 सेमी (बिना फुलाए), 84 सेमी (फुलाकर) होना जरूरी है. पुरुष (ST): लंबाई 160 सेमी, सीना 77 सेमी (बिना फुलाए), 82 सेमी (फुलाकर).
इसे भी पढ़ें- 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, 8021 पदों पर Sarkari Naukri के लिए फटाफट करें अप्लाई | SSC MTS Job 2025
इसे भी पढ़ें- JEECUP Counselling 2025: पाॅलिटेक्निक एडमिशन के लिए राउंड 7 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें Check

