7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में निकली एक नहीं दो-दो बड़ी भर्ती, Apply करने के लिए चाहिए ये डिग्री 

UPPSC Vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक साथ दो-दो शानदार भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2025 है. अप्लाई करने से पहले योग्यता, परीक्षा शुल्क जैसी डिटेल्स देखें.

UPPSC Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक साथ दो-दो शानदार भर्ती निकाली है. एक भर्ती सहायक नगर नियोजक (विशेष चयन) की और दूसरी शोध सहायक (अभियंत्रण) की है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई (Apply) कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले पोस्ट डिटेल, योग्यता और अन्य जानकारी हासिल कर लें.

UPPSC Vacancy last Date: देखें लास्ट डेट

सहायक नगर नियोजक के 8 और शोध सहायक के 2 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. वहीं इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट (UPPSC Vacancy Last Date) 10 दिसंबर 2025 है. इन दोनों ही भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. 

सहायक नगर नियोजक (विशेष चयन) पद की डिटेल्स (State Planning new Institute, New Division) 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक नगर नियोजक (विशेष चयन) के 8 पोस्ट पर वैकेंसी निकली है. इनमें से 4 पद OBC और 4 एससी के लिए आरक्षित हैं. 21-40 वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा. 

शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नगर एवं ग्राम नियोजन में डिग्री या फिर पीजी डिप्लोमा. इसके साथ ही इन्स्टीट्यूट ऑफ प्लानर्स (इण्डिया), अमेरिकन इन्स्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इन्स्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (London), इन्स्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (इण्डिया) या लन्दन या अमेरिका में से किसी एक की सदस्यता होनी चाहिए. 

एप्लीकेशन फीस 

  • अनारक्षित/EWS/अन्य पिछड़ा वर्ग- 125 रुपये 
  • SC/ST-  65 रुपये 
  • दिव्यांग जन- 25 रुपये 
  • एक्स सैनिक – 65 रुपये 

शोध सहायक पद की डिटेल्स (Housing and Urban Planning Department)  

UPPSC ने शोध सहायक (अभियंत्रण) परीक्षा 2025 के दो पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 तक होनी चाहिए. अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और एप्लीकेशन फीस देखें. 

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इनमें से किसी एक ब्रांच में बीटेक की डिग्री- 

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग

या फिर वास्तुकला में डिग्री होनी चाहिए. अगर ये दोनों डिग्री नहीं तो MBA की डिग्री भी चलेगी. बीई की डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. 

एप्लीकेशन फीस 

  • अनारक्षित/EWS/OBC- 225 रुपये 
  • SC/ST-  105 रुपये 
  • एक्स सैनिक – 105 रुपये 

UPPSC Vacancy Steps To Apply: कैसे करें अप्लाई? 

  • सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 
  • यहां होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें. 
  • अब आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां सभी भर्तियों का नोटिफिकेशन दिया है.
  •  इसमें से सहायक नगर नियोजक और शोध सहायक की भर्ती सबसे टॉप पर दिखेगी. साइड में Apply वाले टैब पर क्लिक करें और अब एक नया पेज खुल जाएगा. 
  • यहां रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके फॉर्म भरें. 
  • सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें. 

यह भी पढ़ें- बिहार में जेल वार्डर और मोबाइल कांस्टेबल की 4128 वैकेंसी, सैलरी होगी 69000, तुरंत करें अप्लाई

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel