22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉप स्कोरर बनना है? NCERT और इन साइड बुक्स को जरूर पढ़ें, देखें लिस्ट 

Best Books For CBSE Board Exams: सीबीएसई सिलेबस के अनुसार, एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें सबसे बेस्ट होती हैं. लेकिन इसके साथ Side Books की भी हेल्प लेना चाहिए. अगर आप भी 2026 में बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं और तैयारी के लिए कौन सी किताब बेस्ट रहेगी तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको सभी विषय की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स बताएंगे.

Best Books For CBSE Board Exams: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है. CSBE ने 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. ऐसे में छात्र पढ़ाई और रिवीजन पर फोकस कर रहे हैं. इस दौरान सही बुक्स का सेलेक्शन करना बहुत जरूरी है. सही बुक्स से कॉन्सेप्ट मजबूत होगा और बोर्ड परीक्षाओं में स्कोर (How to Score Good in Board Exams) करना आसान हो जाएगा. सीबीएसई सिलेबस के अनुसार, एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें सबसे बेस्ट होती हैं. लेकिन इसके साथ कुछ रेफरेंस बुक्स भी तैयारी को और मजबूत बनाती हैं. ऐसे में आज हम आपको सभी विषय के लिए साइड बुक्स के बारे में बताएंगे, जिनसे तैयारी करके आप बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा स्कोर कर पाएंगे. 

Best Books for CBSE 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए बेस्ट बुक्स 

गणित (Mathematics)

  • NCERT Book: Mathematics Textbook for Class 10 (NCERT)
  • साइड बुक: RD Sharma Class 10 Mathematics / RS Aggarwal

विज्ञान (Science)

  • NCERT Book: Science Textbook for Class 10 (NCERT)
  • साइड बुक: Lakhmir Singh & Manjit Kaur / S. Chand Publication

सामाजिक विज्ञान (Social Science)

NCERT Books

  • India and the Contemporary World – II (History)
  • Contemporary India – II (Geography)
  • Democratic Politics – II (Political Science)
  • Understanding Economic Development (Economics)

साइड बुक: Together With Social Science / Xam Idea Social Science

हिंदी (Hindi)

  • NCERT Books: क्षितिज भाग–2, कृतिका भाग–2
  • साइड बुक: Golden Hindi / Together With Hindi

 अंग्रेजी (English)

  • NCERT Books: First Flight, Footprints Without Feet, Grammar Workbook
  • साइड बुक: BBC Compacta English / Together With English

 सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)

  • NCERT Book: NCERT IT Textbook (Code 402)
  • साइड बुक: Sumita Arora IT Book / Together With IT

NCERT Books For CBSE Board Exams: क्यों जरूरी है? 

बोर्ड परीक्षा खासकर 10वीं कक्षा में जो सवाल पूछे जाते हैं, वो अधिकांश: NCERT बेस्ड होते हैं. साथ ही सिलेबस भी NCERT आधारित होता है. ऐसे में NCERT बुक्स से पढ़ना फायदेमंद साबित हो सकता है. जैसे मैथ्स के विषय में, जिसमें रटने की गुंजाइश बहुत कम होती है, कॉन्सेप्ट क्लियर करना बहुत जरूरी है. ऐसे में NCERT के किताब से कॉन्सेप्ट क्लियर करें. NCERT की किताबों में अच्छे से समझाया जाता है. साइंस में भी कॉन्सेप्ट को क्लियर करना जरूरी है. 

Side Books For CBSE Board Exams: क्यों है जरूरी? 

वहीं साइड बुक्स अपने नाम की तरह, साइड से मदद करते हैं. जब NCERT से आप कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें और थ्योरी पढ़ लें तब आप साइड बुक्स की मदद इसे और बेहतर ढंग से समझने और याद करने के लिए ले सकते हैं. साइड बुक्स से प्रैक्टिस और स्पीड दोनों बढ़ती है. साइड बुक्स में हर चैप्टर के लिए Extra Practice Questions दिया होता है, इसे सॉल्व करने पर पढ़ा हुआ कॉन्सेप्ट क्लियर होता जाता है. साइड बुक्स में Examples भी बहुत सारे मिलते हैं तो इससे समझने में मदद मिलती है. 

CBSE Board Exams FAQs: बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवाल जवाब

नंबर 1 पढ़ी जाने वाली किताब कौन सी है?

एनसीईआरटी (NCERT) किताबें देशभर में सबसे ज्यादा पढ़ी जाती हैं. इन्हें सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड भी फॉलो करते हैं.

सीबीएसई में कौन सी किताबों का उपयोग किया जाता है?

सीबीएसई (CBSE) स्कूलों में मुख्य रूप से एनसीईआरटी की किताबों का उपयोग किया जाता है, क्योंकि परीक्षा का पूरा सिलेबस इन्हीं पर आधारित होता है.

2026 में CBSE बोर्ड परीक्षा किस महीने से शुरू होगी?

2026 में CBSE बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने से शुरू होने वाली है.

सीबीएसई कौन सी किताब पसंद करता है?

सीबीएसई बोर्ड एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित किताबों को ही मान्यता और प्राथमिकता देता है.

क्या साइड बुक्स से भी तैयारी करनी चाहिए?

हां, एनसीईआरटी के बाद RD Sharma, RS Aggarwal और Together With जैसी साइड बुक्स से प्रैक्टिस करने से कॉन्सेप्ट और मजबूत होते हैं.

क्या बोर्ड परीक्षा में सिर्फ एनसीईआरटी से ही प्रश्न आते हैं?

ज्यादातर सवाल एनसीईआरटी से ही पूछे जाते हैं, लेकिन कुछ एप्लीकेशन बेस्ड या कॉन्सेप्ट-आधारित प्रश्न साइड बुक्स जैसे लेवल के भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्लासिकल सिंगर से बनीं IAS, पल्लवी ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel