UPSC EPFO Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी (EO/AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है. अगर आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्द करें, क्योंकि 18 अगस्त 2025 के बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद हो जाएगा.
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 230 पदों को भरा जाएगा. इनमें प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) दोनों पद शामिल हैं.
योग्यता और आयु सीमा
- EO/AO पद के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) अनिवार्य है. अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है.
- ओबीसी को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष और PwBD उम्मीदवारों को अतिरिक्त छूट मिलेगी.
- APFC पद के लिए: अधिकतम आयु सीमा सामान्य/EWS के लिए 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 38 वर्ष, एससी वर्ग के लिए 40 वर्ष और PwBD उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष है.
वेतनमान
- EO/AO पद: लेवल-08 पे मैट्रिक्स (7वां वेतन आयोग).
- APFC पद: लेवल-10 पे मैट्रिक्स.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
दोनों चरणों के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके अनुसार नियुक्ति मिलेगी.
आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- One Time Registration (OTR) प्रक्रिया पूरी करें.
- लॉगिन कर EPFO भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

