21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10वीं पास युवाओं को बड़ा झटका! अब बदलेंगे यूपी होमगार्ड के नियम

UP Home Guard Recruitment: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले युवा अब ध्यान दें. भर्ती के नियम में कई बदलाव किए गए हैं. इनमें से एक नियम ये बदला गया है कि अब शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया गया. पहले 10वीं पास वाले अप्लाई कर सकते थे. अब 12वीं वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे.

UP Home Guard Recruitment: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. यूपी में 44 हजार होमगार्ड पदों पर होने वाली भर्तियों में इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा पास करने वाले युवा ही आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास थी, जिसे अब बदल दिया गया है. वहीं अब भर्ती को लेकर नियम में कई बदलाव किए गए हैं. 

नियमों को बदलने के लिए रखा गया प्रस्ताव

दरअसल, कुछ समय पहले शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास करने को लेकर प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया था. वहीं होमगार्ड संगठन की समीक्षा के दौरान भर्तियों के लिए कई नए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के समक्ष चर्चा हुई थी. इस चर्चा के दौरान, शैक्षणिक योग्यता से लेकर आयु सीमा को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया.

आयु सीमा में भी बदलाव 

यूपी होमगार्ड की भर्ती के लिए आयु सीमा में भी बदलाव करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके तहत 45 वर्ष की जगह अब अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखने को कहा गया है. 

शारीरिक दक्षता के नियम

शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में भी बदलाव किए जा सकते हैं. इसमें पुरुषों को दो किमी की दौड़ की जगह 25 मिनट में 4.8 किमी और महिलाओं को 14 मिनट किमी दौड़ना होगा.

यह भी पढ़ें- बैंक में बनना है Clerk और PO, आज ही करें अप्लाई, 13294 पदों पर निकली भर्ती

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel