SSC CPO Recruitment 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कुल 3073 सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा.
SSC CPO Recruitment 2025: आयु सीमा और छूट
उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट का प्रावधान है-
- SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
- OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट
- CISF में ASI पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तक
- जम्मू-कश्मीर के अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
- विधवा, तलाकशुदा एवं अलग रह रही महिलाएं (अनारक्षित) 35 वर्ष तक आवेदन कर सकती हैं.
SSC CPO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 तय किया गया है. वहीं, SC, ST, महिला और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
SSC CPO Recruitment 2025 के लिए सेलेक्शन प्रोसेस
SSC CPO भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का सेलेक्शन 4 स्टेप्स में होगा-
- लिखित परीक्षा – इसमें दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर में 200 प्रश्न और 200 अंक होंगे. समय सीमा 2 घंटे होगी.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test)
- मेडिकल (Medical Examination)
SSC CPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- “Apply” टैब पर क्लिक कर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन खोलें.
- पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया पूरी कर लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें.
- फॉर्म डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें- MPSC ने स्थगित की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, नई डेट पर ये है अपडेट

