15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC CPO Recruitment 2025: 3073 सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, 16 अक्टूबर तक आवेदन, देखें पूरी डिटेल

SSC CPO Recruitment 2025: SSC ने CPO भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस और CAPFs में कुल 3073 सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन लिए जाएंगे. उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी. आयु सीमा, पात्रता और चयन प्रक्रिया की जानकारी SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

SSC CPO Recruitment 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कुल 3073 सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा.

SSC CPO Recruitment 2025: आयु सीमा और छूट

उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट का प्रावधान है-

  • SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
  • OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट
  • CISF में ASI पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तक
  • जम्मू-कश्मीर के अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
  • विधवा, तलाकशुदा एवं अलग रह रही महिलाएं (अनारक्षित) 35 वर्ष तक आवेदन कर सकती हैं.

SSC CPO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 तय किया गया है. वहीं, SC, ST, महिला और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

SSC CPO Recruitment 2025 के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

SSC CPO भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का सेलेक्शन 4 स्टेप्स में होगा-

  • लिखित परीक्षा – इसमें दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर में 200 प्रश्न और 200 अंक होंगे. समय सीमा 2 घंटे होगी.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test)
  • मेडिकल (Medical Examination)

SSC CPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • “Apply” टैब पर क्लिक कर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन खोलें.
  • पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया पूरी कर लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें.
  • फॉर्म डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- MPSC ने स्थगित की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, नई डेट पर ये है अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel