महाराष्ट्र में आई भीषण बाढ़ की वजह से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने अपनी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Services Preliminary Exam) की तिथि बदल दी है. यह परीक्षा पहले 28 सितंबर 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित करके 9 नवंबर 2025 को कराने का निर्णय लिया गया है.
MPSC: परीक्षा स्थगित करने का कारण
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस आपदा की वजह से न केवल परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है, बल्कि कई उम्मीदवारों की पढ़ाई और तैयारी पर भी असर पड़ा है. स्टडी मटेरियल के नुकसान और यात्रा में कठिनाई को देखते हुए आयोग ने छात्रों की अपील स्वीकार की और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, PET के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट देखें PDF
MPSC: अन्य परीक्षाओं पर भी असर
MPSC की परीक्षा के साथ-साथ डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (DMER) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं. ये परीक्षाएं पहले 25 और 26 सितंबर को होने वाली थीं, लेकिन बाढ़ की परिस्थितियों को देखते हुए इन्हें भी आगे टाल दिया गया है.
MPSC: छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
नई तिथि घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना दोबारा बनाने का अवसर मिलेगा. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह साफ किया गया है कि परीक्षा अब 9 नवंबर को होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करते रहें और एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी पर ध्यान दें. एग्जाम से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना जरूरी है. अगर कोई अपडेट होगा तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- AIBE 20 Registration 2025: लॉ ग्रेजुएट्स के लिए AIBE 20 रजिस्ट्रेशन पर ये है अपडेट, यहां देखें Apply का तरीका

