22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MPSC ने स्थगित की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, नई डेट पर ये है अपडेट

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा पहले 28 सितंबर को होनी थी, लेकिन अब इसे 9 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. बाढ़ की स्थिति और उम्मीदवारों की अपील को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है.

महाराष्ट्र में आई भीषण बाढ़ की वजह से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने अपनी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Services Preliminary Exam) की तिथि बदल दी है. यह परीक्षा पहले 28 सितंबर 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित करके 9 नवंबर 2025 को कराने का निर्णय लिया गया है.

MPSC: परीक्षा स्थगित करने का कारण

पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस आपदा की वजह से न केवल परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है, बल्कि कई उम्मीदवारों की पढ़ाई और तैयारी पर भी असर पड़ा है. स्टडी मटेरियल के नुकसान और यात्रा में कठिनाई को देखते हुए आयोग ने छात्रों की अपील स्वीकार की और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, PET के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट देखें PDF

MPSC: अन्य परीक्षाओं पर भी असर

MPSC की परीक्षा के साथ-साथ डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (DMER) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं. ये परीक्षाएं पहले 25 और 26 सितंबर को होने वाली थीं, लेकिन बाढ़ की परिस्थितियों को देखते हुए इन्हें भी आगे टाल दिया गया है.

MPSC: छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

नई तिथि घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना दोबारा बनाने का अवसर मिलेगा. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह साफ किया गया है कि परीक्षा अब 9 नवंबर को होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करते रहें और एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी पर ध्यान दें. एग्जाम से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना जरूरी है. अगर कोई अपडेट होगा तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें- AIBE 20 Registration 2025: लॉ ग्रेजुएट्स के लिए AIBE 20 रजिस्ट्रेशन पर ये है अपडेट, यहां देखें Apply का तरीका

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel