19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजब गजब Job, जितनी मोटी नींद, उतनी मोटी Salary

Sleep Internship: एक अनोखी इंटर्नशिप, जिसमें सोने के लिए मिलेंगे पैसे. 9 घंटे सोने के लिए आपको लाखों मिलेंगे. अनोखी कंपनी की अनोखी इंटर्नशिप, Sleep Internship. इस नौकरी में आपकी नींद से ही आपकी कमाई है. जिसकी जितनी गहरी नींद, उसकी उतनी मोटी कमाई. चुने गए कैंडिडेट्स को लाखों में सैलरी मिलेगी. जानते हैं, ये नौकरी कौन सी है और इसके लिए कितनी सैलरी मिलेगी.

Sleep Internship: सुबह ऑफिस जाने के लिए अपनी नींद को मारना पड़ता है. सुबह सुबह सभी का मन करता है कि कुछ देर और सो लें. लेकिन दफ्तर जाने की मजबूरी है कि आदमी सो नहीं पाता. लेकिन जरा सोचिए कि अगर बिस्तर पर लेटे-लेटे भी हर महीने आपके बैंक अकाउंट में सैलरी आ जाए. सुनने में अटपटा लग रहा है न? पर ऐसा हो सकता है. ऐसी कंपनी है जो लोगों को सोने का पैसा दे रही है. वहीं अब इस कंपनी ने इंटर्नशिप की भी शुरुआत की है. 

Sleep Internship: अनोखी इंटर्नशिप, सोने का मौका

दरअसल, जानी-मानी फनीर्चर और गद्दे बनाने वाली कंपनी Wakefit लोगों को सोने के पैसे देती है. इस कंपनी ने अब एक अनोखी इंटर्नशिप शुरू की है, जिसमें आपका काम सिर्फ और सिर्फ सोना है. कंपनी ने अपनी Sleep Internship का 5वां सीजन लॉन्च किया है.

Sleep Internship: 9 घंटे सोने के लिए मिलेगी सैलरी

Sleep Internship के लिए चुने गए लोगों को कंपनी के नए गद्दों पर रोजाना 9 घंटे सोना होगा. सोने के बाद आपको उन गद्दों का अनुभव कंपनी को बताना होगा. यह एक ऐसा जॉब है, जिसमें आपके सोने से कंपनी को फायदा होगा. 

Sleep Internship Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

इस अनोखी “नींद की नौकरी” में कमाई भी गजब की है. कंपनी का कहना है कि चुने गए इंटर्न्स को 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. यानी जितना गहरी और बेहतर नींद, उतनी मोटी उनकी कमाई होगी. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब इस कंपनी ने इस तरह की इंटर्नशिप शुरू की है. इससे पहले भी इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के कई सीजन आ चुके हैं.

Sleep Internship Steps To Apply: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले Wakefit की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • इसके बाद “Apply Now” पर क्लिक करें 
  • रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें और बेसिक डिटेल्स भरें
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई पर्सनल, कॉन्टैक्ट और क्वालिफिकेशन जानकारी पूरी करें
  • “Why should we select you” वाले सेक्शन में लिखें कि आप सबसे अच्छे “Sleeper” क्यों हैं, जैसे आपकी स्लीप रूटीन, कंसिस्टेंसी, स्लीप-ट्रैकर डेटा या स्लीप हाइजीन की आदतें
  • अगर मांगा जाए तो फोटो, आईडी प्रूफ या छोटा वीडियो/लिंक अटैच करें
  • डिक्लेरेशन और टर्म्स को पढ़कर चेकबॉक्स सिलेक्ट करें
  • फॉर्म सबमिट करें और जनरेट हुआ एप्लिकेशन नंबर नोट कर लें 

यह भी पढ़ें- ChatGPT में जॉब पाने का मौका, OpenAI खोलेगी भारत में ऑफिस, नौकरियों की बहार

यह भी पढ़ें- कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन, देखें High Salary वाले टॉप कोर्स 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel