Sarkari Naukri: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर पेश किया है। देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक मैनेजर पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती के जरिए 122 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है, जहां उन्हें आकर्षक वेतनमान, स्थायी नौकरी और करियर ग्रोथ का अवसर मिलेगा.
आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
एसबीआई मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या sbi.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर भर्ती होगी
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 122 पदों को भरा जाएगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को मिडल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III (MMGS-III) में नियुक्त किया जाएगा.
योग्यता और अनुभव
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही, MBA (फाइनेंस), MMS (फाइनेंस), PGDBA, PGDBM, CFA, CA या ICWA जैसी डिग्री जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास कॉर्पोरेट क्रेडिट या हाई वैल्यू क्रेडिट में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए. क्रेडिट मॉनिटरिंग, बैलेंस शीट और वित्तीय विश्लेषण की तकनीकी जानकारी होना भी आवश्यक है.
वेतनमान और प्रोबेशन
चयनित उम्मीदवारों को 85,920 रुपये से लेकर 1,05,280 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. नियुक्ति के बाद छह महीने का प्रोबेशन पीरियड भी तय किया गया है.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

