Sarkari Naukri 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने हेल्थ सेक्टर में बड़ी भर्ती निकाली है. आयोग ने MPSC Drugs Inspector Vacancy 2025 के तहत ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को न सिर्फ बेहतरीन करियर का अवसर मिलेगा बल्कि 1.32 लाख रुपये की आकर्षक सैलरी भी मिलेगी.
Sarkari Naukri 2025: सैलरी
MPSC Recruitment 2025 में ड्रग इंस्पेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1.32 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. वहीं आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 394 रुपये (जनरल) को देना होगा और आरक्षित वर्ग, महिलाएं और अनाथ उम्मीदवार के लिए यह राशि 294 रुपये निर्धारित की गई है.
ऐसे में युवाओं के लिए ये बेहद सुनहरा मौका है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने से पहले सभी डिटेल्स देख लें.
Sarkari Naukri 2025: आवेदन की आखिरी तारीख
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 है. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास बस आज का समय है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स जल्द-से-जल्द आवेदन करें.
Sarkari Naukri 2025: दवाइयों की क्वालिटी चेक करने का काम
ड्रग इंस्पेक्टर का काम बेहद जिम्मेदारी भरा होता है. उनका मुख्य काम होता है दवाइयों की गुणवत्ता की जांच करना, नकली दवाओं पर रोक लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि बाजार में केवल सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाली दवाइयां ही पहुंचे. ड्रग इंस्पेक्टर का मुख्य कार्य दवाइयों की क्वालिटी चेक करना, नकली और घटिया दवाओं पर रोक लगाना और हेल्थ सेक्टर में लोगों की सेहत को सुरक्षित रखना है.
Sarkari Naukri 2025: योग्यता
फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस की डिग्री
या
क्लिनिकल फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और मेडिकल डिग्री
Sarkari Naukri 2025: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उन्हीं कैंडिडेट्स का चयन होगा जो लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट के और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सभी प्रक्रिया क्लियर कर लेंगे.
Sarkari Naukri 2025: ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं
- ऑनलाइन एप्लिकेशन” सेक्शन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें
- अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
यह भी पढ़ें- 60000 से अधिक Salary के लिए आज ही करें अप्लाई, 10 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

