22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड 

RPF Constable PET PST Admit Card: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RPF कांस्टेबल फिजिकल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो PET और PST परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी है. ऐसे में बिना एडमिट कार्ड के सेंटर पर न पहुंचें.

RPF Constable PET PST Admit Card: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RPF कांस्टेबल फिजिकल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी कि 23 अक्टूबर 2025 को जारी किया है. ये  एडमिट कार्ड उन कैंडिडेट्स के लिए जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापन परीक्षा (PST) में शामिल होंगे. 

RPF Constable PET PST Exam Date: कब होगी परीक्षा? 

RPF कांस्टेबल भर्ती के लिए PET और PST के लिए परीक्षाएं 13 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षा देश भर के कई केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा में एंट्री बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगी. ध्यान रहे कि इस वैकेंसी के तहत PET और  PST परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है. 

RPF Constable Vacancy: 4208 पदों पर होगी भर्ती 

रेलवे की ओर से RPF में कुल 4,208 कांस्टेबल के पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है. इस वैकेंसी के लिए CBT चरण में करीब 42,143 कैंडिडेट्स चुने गए हैं. अब ये सभी कैंडिडेट्स PET और PST में शामिल होंगे. ऐसे में कंप्टीशन काफी टफ होने वाला है. 4,208 पोस्ट के लिए कुल 42,143 कैंडिडेट्स के बीच कंप्टीशन होगा.


RPF Constable PET PST Admit Card How To Download: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड? 

  • सबसे पहले RPF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
  • RPF Constable Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें. 
  • यहां अपना registration number और password/date of birth डालें. 
  • अब सबमिट बटन दबाएं. 
  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा. 
  • इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Railway Police Vacancy FAQs: रेलवे पुलिस वैकेंसी से जुड़े सवाल-जवाब

आरपीएफ का फुलफॉर्म है? 

RPF का फुलफॉर्म है रेलवे पुलिस फोर्स. 

RPF की सैलरी कितनी होती है?

आरपीएफ (Railway Protection Force) कांस्टेबल की शुरुआती सैलरी लगभग 26,000 से 32,000 रुपये प्रति महीने होती है. जबकि सब-इंस्पेक्टर (SI) की सैलरी 35,000 से 60,000 रुपये प्रति महीने तक होती है.

क्या RPF में HRA मिलता है?

हां

RPF में भर्ती के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

RPF में भर्ती के लिए न्यूनतम आयु कम से कम 18 और अधिकतम 28 होनी चाहिए.

RPF का सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

RPF में सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा.

यह भी पढ़ें- Railway Apprentice 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में 1104 पदों पर अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel