21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारों नौकरियां लेकर आती हैं MP की ये 5 बड़ी परीक्षाएं, हर साल लाखों करते हैं आवेदन

MP Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश का नाम उन राज्यों में शामिल है जो सरकारी नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है. यहां हर साल हजारों उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग विभागों में भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. इन परीक्षाओं में 10वीं 12वीं पास उम्मीदवारों से लेकर ग्रेजुएट्स तक सभी को अवसर मिलता है.

MP Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी के सपने देख रहे हैं तो मध्य प्रदेश आपका सही ठिकाना है. यहां हर साल ऐसी-ऐसी भर्तियां आती हैं कि 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सबकी बल्ले-बल्ले हो जाती है. कोई कहे PCS बनना है, तो किसी का सपना होता है कोर्ट में क्लर्क या फिर हेल्थ सेक्टर का हीरो बनना. एमपी सरकार हर साल हजारों उम्मीदवारों को मौका देती है

MP Sarkari Naukri: एमपी में कई सरकारी नौकरी

अगर आप सरकारी नौकरी के सपने देख रहे हैं तो मध्य प्रदेश आपका सही ठिकाना है. यहां हर साल ऐसी-ऐसी भर्तियां आती हैं कि 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सबकी बल्ले-बल्ले हो जाती है. कोई कहे PCS बनना है, तो किसी का सपना होता है कोर्ट में क्लर्क या फिर हेल्थ सेक्टर का हीरो बनना. एमपी सरकार हर साल हजारों (MP Sarkari Naukri) उम्मीदवारों को मौका देती है

एमपी में कई ऐसे सरकारी विभाग हैं जहां केवल 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों को भी नौकरी पाने का मौका मिलता है. ग्रुप-डी, क्लर्क, ड्राइवर और हेल्पर जैसे पदों पर युवाओं को सीधा अवसर दिया जाता है. मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली कुछ प्रमुख परीक्षाओं के बारे में नीचे देख सकते हैं.

MP PCS परीक्षा

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से हर साल PCS परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए राज्य प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती होती है. यह परीक्षा ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है.

MP PEB ग्रुप 5 भर्ती

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ग्रुप 5 पदों पर भर्ती करता है. इसमें पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ और टेक्निकल पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित होती हैं. यह परीक्षा मेडिकल और हेल्थ सेक्टर से जुड़े उम्मीदवारों के लिए अहम मानी जाती है.

MP High Court भर्ती

एमपी हाईकोर्ट हर साल स्टेनोग्राफर, क्लर्क और असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती करता है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बेहतर विकल्प है जो न्यायिक विभाग में करियर बनाना चाहते हैं.

MP ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का आयोजन करता है. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को जज बनने का अवसर मिलता है. यह परीक्षा लॉ ग्रेजुएट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है.

MP CHO भर्ती

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत एमपी में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती होती है. यह परीक्षा हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा अवसर प्रदान करती है.

ग्रेजुएट युवाओं के लिए भी एमपी में कई बड़े पदों पर भर्ती निकलती है. इनमें प्रशासनिक सेवाएं, हेल्थ सेक्टर, बैंकिंग और कोर्ट से जुड़े पद प्रमुख हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवाओं को स्नातक डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकली शिक्षकों की वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel