17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KVS NVS Vacancy 2025 : केवीएस व एनवीएस में 14967 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर होगी नियुक्ति

शैक्षणिक क्षेत्र में सरकारी नौकरी हासिल करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) एवं नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में 14 हजार से अधिक टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. पद के अनुसार जरूरी योग्यता, आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आप स्वयं को इस सरकारी नौकरी को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं...

KVS NVS Vacancy 2025 : सीबीएसई की ओर से केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय में 14967 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इनमें टीचिंग के साथ ही नॉन टीचिंग पद भी शामिल हैं. केंद्रीय विद्यालयों में 9126 पद एवं नवोदय विद्यालयों में 5841 रिक्तियों पर नियुक्ति की जायेगी. सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो समय रहते आवेदन कर अभी से नियुक्ति के लिए आयोजित होनेवाली लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

पदों का विवरण

केवीएस रिक्तियां 9126
असिस्टेंट कमिश्नर 8
प्रिंसिपल 134
वाइस प्रिंसिपल 58
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) 1465
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) 2794
लाइब्रेरियन 147
प्राइमरी टीचर्स (पीआरटीएस) 3365
नॉन-टीचिंग पद 1155

एनवीएस रिक्तियां 5841
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक्स) 9
प्रिंसिपल 93
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) 1513
पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज) 18
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) 2978
टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज) 443
नॉन-टीचिंग पद 787
(विषय के अनुसर पदों संख्या एवं आरक्षित पदों का विवरण जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.)

योग्यता के बारे में जानें

पद के अनुसार अलग अलग पात्रता मांगी गयी है. पीजीटी के लिए एनसीटीइ के मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में इंटीग्रेटेड पीजी कोर्स एवं बीएड की योग्यता अथवा मास्टर डिग्री एवं बीएड अथवा तीन वर्षीय बीएड, एमएड या चार वर्षीय डिग्री व बीएड होना चाहिए. टीजीटी के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स या बैचलर/ ऑनर्स डिग्री आवश्यक है. पीआरटी पदों के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी/ इंटरमीडिएट के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या बीएलएड होना चाहिए. पद के अनुसार योग्यता का विस्तृत विवरण अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे होगा चयन

उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए दो स्तरीय परीक्षा टियर-1 एवं टियर-2 होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जायेगा. टियर-1 प्रारंभिक (अर्हक) परीक्षा होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. उम्मीदवारों को टियर-2 और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर क्रमशः 85 प्रतिशत और 15 प्रतिशत वेटेज देकर मेरिट सूची तैयार की जायेगी. साक्षात्कार 100 अंकों का होगा. पद एवं विषयवार परीक्षा का पैटर्न एवं सब्जेक्ट जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

अधिसूचना में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 4 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s32d2ca7eedf739ef4c3800713ec482e1a/uploads/2025/11/2025111348.pdf

यह भी पढ़ें : NID DAT 2026 : एनआईडी से करना है बीडेस, एंट्रेंस के लिए करें अप्लाई

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel