16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KVS NVS Teacher Recruitment 2025: वेबसाइट ठप! उम्मीदवार परेशान, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय शिक्षक भर्ती में नहीं हो रहा आवेदन

KVS NVS Teacher Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय में शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 दिसंबर 2025 को बंद होने वाली है. आवेदन के आखिरी दिन बहुत से उम्मीदवारों ने वेबसाइट सही तरीके से नहीं चलने की शिकायत की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करके उम्मीदवारों ने बताया कि वेबसाइट क्रैश हो जा रही है.

KVS NVS Teacher Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय में और नवोदय विद्यालय में टीजीटी पीजीटी और प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू की गई थी. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है. हालांकि आवेदन की तारीख बढ़ाने को लेकर अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

KVS NVS Teacher Recruitment 2025: उम्मीदवारों ने की शिकायत

Kvs Nvs Application
Kvs nvs teacher recruitment 2025: वेबसाइट ठप! उम्मीदवार परेशान, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय शिक्षक भर्ती में नहीं हो रहा आवेदन 3

पंकज कुमार नाम के एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति की वैकेंसी में आवेदन नहीं हो पा रहा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिए है लेकिन फाइनल सबमिशन नहीं हो पा रहा है. वो लगातार 4 घंटे से प्रयास कर रहे हैं.

वेबसाइट डाउन होने की शिकायत

KVS NVS Teacher Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स

एनवीएस और केवीएस ने टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए बड़ी वैकेंसी निकाली है, जिसमें कुल 14,967 पद शामिल किए गए हैं. इनमें से 9126 पद केंद्रीय विद्यालय संगठन के लिए रखे गए हैं, जबकि 5841 पद नवोदय विद्यालय समिति में भरे जाएंगे. यह भर्ती अभियान उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो सरकारी स्कूलों में स्थायी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

KVS Recruitment 2025 Teaching and Non Teaching Staff Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, टीचिंग पोस्ट के लिए बीएड या एमएड जैसी प्रोफेशनल डिग्री भी जरूरी मानी गई है. कुछ पदों के लिए अतिरिक्त योग्यताएं और अनुभव भी मांगा जा सकता है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए सभी नियम और पात्रता शर्तें ध्यान से पढ़ें.

यह भी पढ़ें: बिहार में शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी, बेसिक सैलरी होगी 29200, यहां करें अप्लाई

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel