11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KVS NVS recruitment 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में भर्ती के लिए जारी हुई परीक्षा की तारीख, देखें वैकेंसी डिटेल

KVS NVS recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से भर्ती निकाली गई है, जिसके जरिए कई टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती होगी. आवेदन प्रक्रिया चल रही है. यहां देखें डिटेल.

KVS NVS recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. सीबीएसई ने नोटिस जारी कर बताया कि केवीएस और एनवीएस स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं 10-11 जनवरी को होंगी. इस भर्ती के जरिए 1497 पद भरे जाएंगे. 

केवीएस और एनवीएस में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in में से संबंधित लिंक पर जाकर अप्लाई करें. अप्लाई करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2025 है.

KVS Recruitment: केंद्रीय विद्यालय की भर्ती 

केंद्रीय विद्यालय में कुल 9126 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत कई टिचिंग और कई नॉन टिचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यहां देखें किन पदों के लिए कितनी भर्ती निकाली गई है- 

  • प्रिंसिपल -134 
  • वाइस प्रिंसिपल -58 
  • असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप ए- 08
  • पीजीटी- 1465
  • टीजीटी- 2794 
  • लाइब्रेरियन- 147 
  • पीआरटी (स्पेशल एजुकेटर, पीआरटी, पीआरटी म्यूजिक) -3365 
  • नॉन टिचिंग पद (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनो ग्रेड 1, स्टेनो ग्रेड 2) -1155 

NVS Recruitment: नवोदय स्कूल भर्ती 

नवोदय स्कूल भर्ती के तहत कुल 5841 पदों पर भर्ती निकाली गई है. यहां देखें किस पोस्ट के लिए कितनी सीटों पर भर्ती ह होगी- 

  • प्रिंसिपल -93 
  • असिस्टेंट कमिश्नर (अकैडमिक) ग्रुप ए- 09 
  • पीजीटी- 1513 
  • पीजीटी (मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज) -18 
  • टीजीटी- 2798 
  • टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज) -443 
  • नॉन टीचिंग पद (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट हेडक्वार्टर व आरओ कैडर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट जेएनवी कैडर, लैब अटेंडेंट, एमटीएस हेडक्वार्टर व आरओ कैडर)  -787 

KVS NVS recruitment: आयु सीमा 

विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है. न्यूनतम आयु सभी पोस्ट के लिए 18 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है. टीचिंग पद की बात करें तो प्राइमरी शिक्षकों की अधिकतम आयु 30 वर्ष है, टीजीटी शिक्षकों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए और पीजीटी शिक्षकों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग है. 

KVS NVS recruitment Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न कॉमन है 

NVS MTS को छोड़कर KVS और NVS के सभी पदों के लिए टियर 1 परीक्षा का पैटर्न कॉमन होगा. टियर 1 परीक्षा में दो घंटे का ओएमआर बेस्ट मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न वाला होगा. प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा. वहीं गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा.

KVS NVS recruitment Application Fees: आवेदन शुल्क 

  • असिस्टेंट कमिश्नर/ प्रिंसिपल / वाइस–प्रिंसिपल पद-  2800 रुपये
  • सीनियर / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, JSA, लैब अटेंडेंट, MTS पद –  1700 रुपये 
  • पीजीटी / टीजीटी / पीआरटी – 2000 रुपये 
  • सभी पद के लिए आवेदन करने के वाले एससी/एसटी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

यह भी पढ़ें- JEE Main 2026 के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें कब होंगी परीक्षाएं

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel