15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Main 2026 के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें कब होंगी परीक्षाएं

JEE Main 2026 Application: जेईई मेन्स 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. ऐसे में जो कैंडिडे्स जेईई मेन्स के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.

JEE Main 2026 Application: जेईई मेन्स 2026 के लिए आवेदन करने का मौका अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है. उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर भीड़ बढ़ती है और कई बार सर्वर स्लो हो जाता है.

जेईई मेन्स 2026 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2025 रखी गई है. यानी अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ही जाना होगा. इसमें आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

JEE Main 2026 Application ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिख रहे JEE Main 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • अब नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Candidate Registration विकल्प चुनें.
  • यहां अपना नाम. मोबाइल नंबर. ईमेल आईडी और अन्य बेसिक जानकारी भरकर एक अकाउंट बनाएं.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद दिए गए लॉगिन क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी ध्यान से भरें जैसे कि शिक्षा संबंधी जानकारी, परीक्षा शहर, कैटेगरी आदि.
  • फिर अपनी हाल की फोटो. सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

जिन छात्रों का लक्ष्य IIT. NIT. IIIT या अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेना है. उनके लिए जेईई मेन्स बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है. इसलिए फॉर्म भरना न भूलें और समय रहते रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें.

JEE Main 2026 Exam Date: कब होगी परीक्षाएं?

इस बार जेईई मेन्स की परीक्षा दो सेशन में होगी. एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक सेशन 1 की परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच होगी. इस सेशन का रिजल्ट 12 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा. वहीं सेशन 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट 20 अप्रैल 2026 को जारी होगा.

यह भी पढ़ें: केवीएस व एनवीएस में 14967 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर होगी नियुक्ति

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel