29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Interview Date: झारखंड को मिलेंगे 207 डिप्टी कलेक्टर, मेन्स में 864 पास, जानें कब होगा इंटरव्यू

JPSC Interview Date: झारखंड 11वीं और 13वीं कंबाइंड सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ पास होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गई है. बता दें कि झारखंड पीएससी परीक्षा के रिजल्ट (JPSC Main Result 2025) का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था.

JPSC Interview Date: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से 11वीं और 13वीं कंबाइंड सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लंबे इंतजार के बाद इस रिजल्ट की घोषणा हुई है. बता दें कि झारखंड पीएससी परीक्षा में कुल 864 छात्र पास हुए हैं. जेपीएससी मेन्स में पास होने वाले कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू में शामिल होना होगा.

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से मंगलवार देर शाम को रिजल्ट घोषित किया गया है. झारखंड पीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था. हालांकि, मेन्स रिजल्ट के बाद अब इंटरव्यू की तारीख घोषित की जाएगी.

JPSC Main Cut Off: नहीं आई कट ऑफ लिस्ट

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट तो जारी हो गया है लेकिन कट ऑफ लिस्ट नहीं आई है. हालांकि, सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. जेपीएससी की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर कट ऑफ लिस्ट जारी होगी.

JPSC Mains Exam Result 2025 Direct Link यहां डायरेक्ट क्लिक करके चेक करें.

JPSC Post Details: इन पदों पर होगी भर्तियां

पद का नामकुल पद
डिप्टी कलेक्टर207
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)35
राज्य कर अधिकारी56
जेल अधीक्षक2
झारखंड शिक्षा सेवा (श्रेणी-2)10
जिला कमांडेंट1
सहायक रजिस्ट्रार8
श्रम अधीक्षक14
परिवीक्षा पदाधिकारी (प्रोबेशन ऑफिसर)6
उत्पाद निरीक्षक3

JPSC Main Interview Schedule: जानें कब होगा इंटरव्यू

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेन्स का सिर्फ रिजल्ट जारी किया है. फिलहाल इंटरव्यू को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि मई के आखिरी हफ्ते में इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल जारी होगा.

ये भी पढ़ें: JPSC Main Result 2025 Declared खत्म हुआ इंतजार, जेपीएससी मेन्स का रिजल्ट जारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं. यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए लखनऊ आया और स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली. पढ़ाई के दौरान लखनऊ में रहकर साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को करीब से देखा. डिजिटल युग में पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से हुई. साल 2020 से TV9 भारतवर्ष के साथ जुड़ा रहा. यहां शुरुआत वर्ल्ड की खबरों से हुई. फ‍िर एजुकेशन सेक्शन के साथ काम करते हुए 3 साल पूरे कर लिए. फरवरी 2024 से मार्च 2025 तक Times Network में एजुकेशन टीम के साथ काम किया. मार्च 2025 से प्रभात खबर में एजुकेशन टीम लीड कर रहा हूं. रोजगार, स्कूली शिक्षा, बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट पर काम करने का मौका मिला. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel