12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश की सेवा के लिए हो जाएं तैयार, इंडियन एयर फोर्स में निकली वैकेंसी, कल से करें Apply 

Indian Air Force Vacancy: इंडियन एयर फोर्स की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ पास होना जरूरी है. अप्लाई करने से पहले अन्य डिटेल देखें.

Indian Air Force Vacancy: इंडियन एयर फोर्स की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. आवेदन प्रक्रिया कल से यानी कि 10 नवंबर 2025 से शुरू की जाएगी. अगर आप भी इंडियन एयर फोर्स की इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे पहले शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस और अन्य डिटेल्स देखें.  

Indian Air Force Vacancy Eligibility: शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ पास होना जरूरी है. साथ ही इंजीनियरिंग या तकनीक के विषय में कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

Indian Air Force Vacancy Age Limit: आयु सीमा 

इंडियन एयरफोर्स (IAF Vacancy) की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 20 से 24 के बीच होनी चाहिए. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉन-टेक्निकल पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

Indian Air Force Vacancy Application Fees: आवेदन फीस 

अप्लाई करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 550+जीएसटी रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी. वहीं NCC एंट्री के लिए कैंडिडेट्स को कोई एप्लीकेशन फीस देने की जरूरत नहीं है. 

Indian Air Force Vacancy Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन? 

इस भर्ती के तहत सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद  एयर फोर्स सिलेक्शन फोर्स (AFSB) इंटरव्यू और एक मेडिकल परीक्षा में शामिल होना होगा. 

Indian Air Force Vacancy How To Apply: कैसे करें अप्लाई? 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं. 
  • यहां होम पेज पर “IAF AFCAT 01/2026” लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें. 
  • लॉगिन करने के बाद फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें. 
  • इसके बाद आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें. 
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

IAF FAQs: इंडियन एयरफोर्स से जुड़े सवाल जवाब

इंडियन एयरफोर्स की स्थापना कब हुई थी?

इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी.

इंडियन एयरफोर्स का मुख्यालय कहां स्थित है?

नई दिल्ली

इंडियन एयरफोर्स का आदर्श वाक्य क्या है?

 “नभः स्पृशं दीप्तम्” (Touch the Sky with Glory)

एयरफोर्स डे कब मनाया जाता है?

एयरफोर्स डे हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है.

इंडियन एयरफोर्स में सबसे ऊंचा पद कौन-सा है?

एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal)

यह भी पढ़ें- How to Become Civil Engineer: क्या आप भी बनना चाहते हैं सिविल इंजीनियर? नोट कर लें ये जरूरी बातें 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel