IBPS Clerk Recruitment 2025: ग्रेजुएशन के बाद अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं और क्लर्क पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की तरफ से क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. इसे 21 अगस्त 2025 से बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया है.
IBPS Clerk Recruitment 2025: कितने पदों पर होगी भर्तियां?
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10277 क्लर्क पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों का चयन देशभर के विभिन्न सरकारी बैंकों में किया जाएगा. इनमें यूको बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
IBPS Clerk भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होम पेज पर IBPS Clerk Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड जनरेट करें.
- मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अंतिम रूप से आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी होना चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: SSC भर्ती परीक्षा नोटिस अब 21 दिन में, Exams से पहले ऐसे करें तैयारी

