SSC Important News 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपने भर्ती प्रक्रिया को तेज और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई बड़े सुधार किए हैं. इनमें सबसे अहम बदलाव भर्ती परीक्षाओं के नोटिस पीरियड को 45 दिनों से घटाकर 21 दिन करना है. यह कदम युवाओं को जल्दी अवसर देने और परीक्षाओं की प्रक्रिया को सही करने के लिए उठाया गया है. अगर आप भी एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और जाॅब देख रहे हैं तो यहां विस्तार से SSC Important News 2025 देखें.
राज्यसभा में क्या कहा गया? (SSC Important News 2025)
गुरुवार को राज्यसभा में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित उत्तर में बताया कि पहले SSC भर्ती परीक्षाओं का नोटिस 45 दिन पहले जारी होता था, लेकिन अब यह अवधि घटाकर 21 दिन कर दी गई है. इसका सीधा फायदा यह है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया अब 6 से 10 महीनों में पूरी हो रही है, जबकि पहले इसमें 15 से 18 महीने लगते थे.
इसे भी पढ़ें- टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन
खत्म किए गए इंटरव्यू (SSC Important News 2025)
पेन और पेपर की जगह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) सिस्टम लागू किया गया. परीक्षा के चरणों को घटाकर प्रक्रिया को सरल बनाया गया. डिस्क्रिप्टिव पेपर को अधिकांश परीक्षाओं से हटा दिया गया (सिवाय हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के). डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अब संबंधित मंत्रालय/विभाग द्वारा किया जाएगा. इंटरव्यू समाप्त कर दिए गए हैं. ई-डॉसियर सिस्टम शुरू किया गया, जिससे डाॅक्यूमेंट्स चेक प्रोसेस तेज और पारदर्शी हुआ है.
ई-डॉसियर सिस्टम और सुरक्षा (SSC Important News 2025)
SSC का नया ई-डॉसियर सिस्टम उम्मीदवारों के दस्तावेजों को सुरक्षित, पारदर्शी और टैंपर-प्रूफ तरीके से संभालता है. इसे CGL 2024, CHSL 2024, JE 2024 और MTS परीक्षा 2024 में सफलतापूर्वक लागू किया गया है.
रीजनल लैंग्वेज को बढ़ावा (SSC Important News 2025)
SSC ने 2022 से यह निर्णय लिया है कि MTS, CHSL और Constable (GD) जैसी परीक्षाएं अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हिंदी और इंग्लिसश में भी आयोजित की जाएंगी. यह कदम भाषा विविधता लाएगा.
इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड-1 सीट Resignation प्रोसेस शुरू, Admission के लिए करना होगा ये काम

