21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Government Jobs in Bihar 2025: 12वीं के बाद इन सरकारी नौकरियों का मौका, देखें हर डिटेल

Government Jobs in Bihar 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. अब छात्र अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए सोच रहे होंगे तो आपको बता दें कि बिहार सरकार ने 2025 में कई नई नौकरी की रिक्तियों की घोषणा की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Government Jobs in Bihar 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. अब छात्र अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए सोच रहे होंगे तो आपको बता दें कि बिहार सरकार ने 2025 में कई नई नौकरी की रिक्तियों की घोषणा की है. ये नौकरी रिक्तियां उन सभी भारतीय नागरिकों के लिए हैं, जिन्होंने 10वीं, 12वीं, इंटरमीडिएट, डिग्री, आईटीआई, डिप्लोमा, या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की हो. BPSC की ओर से भी बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती होती है. इसलिए यहां आपको  बिहार में 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के अवसर (Government Jobs in Bihar 2025) बताए जा रहे हैं.

बिहार में 12वीं के बाद सरकारी नौकरी (Government Jobs in Bihar)

बिहार में 12वीं के बाद सरकारी नौकरी (Government Jobs in Bihar 2025 in Hindi) की जानकारी इस प्रकार हैं-

पोस्ट कुल पदआवेदन अंतिम तारीखजानकारी
कांस्टेबल19,83818/04/2025बिहार पुलिस
सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर68221/04/2025बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
फार्मासिस्ट, ड्रेसर और डेंटिस्ट पोस्ट्स6,60708/04/2025बीटीएससी
होम गार्ड15,00016/04/2025बिहार सरकार
मेडिकल ऑफिसर3,62301/04/2025बीटीएससी
ओटी असिस्टेंट1,68301/04/2025बीटीएससी
लैब तकनीशियन2,96901/04/2025बीटीएससी
ट्रेड अप्रेंटिसेस1,00302/04/2025साउथईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR)
कांस्टेबल ट्रेड्समैन1,16103/04/2025CISF
ट्रेड अप्रेंटिसेस83525/03/2025साउथईस्ट सेंट्रल रेलवे
NET, ARS, SMS, STO58221/05/2025ASRB
अप्रेंटिस40028/03/2025बैंक ऑफ इंडिया
जूनियर सचिवालय सहायक, जूनियर स्टेनोग्राफर20921/04/2025CSIR CRRI
विभिन्न मैनेजर (इंजीनियर) पोस्ट्स24607/04/2025NMDC स्टील लिमिटेड
विभिन्न ऑपरेटर, तकनीशियन, फायरमैन, नर्स7405/04/2025RCF लिमिटेड
जूनियर मैनेजर, जूनियर तकनीशियन8005/04/2025AVNL
प्रबंधन प्रशिक्षु5807/04/2025इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)
कार्यकारी पोस्ट्स4808/04/2025इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (EPI).

नोट- इन सरकारी नौकरियों पर अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स आवेदन प्रक्रिया को समझने और पोस्ट की जानकारी आदि के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

बिहार राज्य सरकार में किस प्रकार की नौकरियां उपलब्ध हैं?

बिहार राज्य सरकार को विभिन्न सरकारी विभागों/सेवाओं में शिक्षक, पुलिस कांस्टेबल, सहायक, क्लर्क, अधिकारी, इंजीनियर और प्रबंधक आदि जैसे विभिन्न स्तर पर भर्ती निकाली जाती हैं.

बिहार में सरकार की नौकरियों के लिए योग्यता क्या है? (Sarkari Naukari)

बिहार में सरकारी नौकरियों के लिए न्यूनतम 10वीं कक्षा/एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन पास, 10+2 (12वीं कक्षा) पास होना जरूरी है. हालांकि कुछ सीनियर पोस्ट या प्रोफाइल पर डिग्री वाले ही आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Board Result: कम नंबर आने पर न हों परेशान, खुद के आंकलन के लिए ‘अंक’ काफी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel