BOI Vacancy 2025: बैंक ऑफ इंडिया में अगर नौकरी करनी है तो आपके लिए काम की खबर है. BOI ने कुछ समय पहले अधिकारी वर्ग के 115 पोस्ट पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जल्द-से-जल्द अप्लाई करें. अप्लाई करने से पहले देखें सभी डिटेल.
BOI Vacancy Last Date: कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर, 2025 है. अप्लाई करने के लिए bankofindia.bank.in पर जाएं. हालांकि, अप्लाई करने से पहले बता दें कि इस भर्ती के जरिए प्रबंधकीय (Managerial) पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास नॉलेज और अनुभव होना जरूरी है.
BOI Vacancy Notice: यहां देखें डिटेल नोटिस
BOI Vacancy Selection Process: क्या है चयन प्रक्रिया?
BOI की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा. इस भर्ती के लिए जो परीक्षा ली जाएगी, उसमें इंग्लिश, प्रोफेशनल नॉलेज और जनरल नॉलेज टेस्ट की जाएगी.
BOI Vacancy How To Apply: कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाएं.
- होमपेज पर मौजूद Recruitment टैब को खोलें और Officers Recruitment 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें.
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता चेक करें.
- इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी सही तरीके से भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटो आदि अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
BOI Vacnacy Salary: क्या होगी सैलरी?
| ग्रेड/पद (हिंदी में) | ग्रेड/पद (इंग्लिश में) | वेतनमान (Salary Scale) |
|---|---|---|
| मध्यम प्रबंधक श्रेणी स्केल–II | Middle Management Grade Scale–II (MMGS–II) | 64820 – 2340 (1) – 67160 – 2680 (10) – 93960 रुपये |
| मध्यम प्रबंधक श्रेणी स्केल–III | Middle Management Grade Scale–III (MMGS–III) | 102300 – 2980 (4) – 114220 – 3360 (2) – 120940 रुपये |
| वरिष्ठ प्रबंधक श्रेणी स्केल–IV | Senior Management Grade Scale–IV (SMGS–IV) | 102300 – 2980 (4) – 114220 – 3360 (2) – 120940 रुपये |
BOI Vacancy Application Fees: क्या है आवेदन शुल्क?
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. वहीं जनरल और अन्य कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये शुल्क है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या कार्ड के माध्यम से होगा.
यह भी पढ़ें- RRB Group D Admit Card 2025: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस तरह करें डाउनलोड

