9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के परिवहन विभाग में नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास के लिए कंप्यूटर जॉब

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की तरफ से राज्य के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं. इस भर्ती के तहत बिहार के परिवहन विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की तरफ से बिहार के परिवहन विभाग में भर्ती (Bihar Sarkari Naukri) के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के माध्यम से परिवहन विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क के खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 89 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को BSSC Exams की ऑफिशियल वेबसाइट- bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

BSSC की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 25 नवंबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी तकनीकी परेशानी से बचा जा सके.

Bihar Sarkari Naukri 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए “Online Application” लिंक पर क्लिक करें.
  • भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही-सही भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

कितने पदों पर भर्तियां

इस भर्ती के माध्यम से कुल 89 पदों पर भर्तियां (Bihar Sarkari Naukri) की जाएंगी. सभी पद बिहार सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department) के अंतर्गत भरे जाएंगे. यह भर्ती राज्य के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रशासनिक और ऑफिस वर्क में रुचि रखते हैं.

BSSC LDC Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (Intermediate) की योग्यता होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर चलाने और टाइपिंग का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेटिंग और टाइपिंग का काम करना होगा.

BSSC LDC Salary: कितनी होगी सैलरी?

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 2 के तहत वेतन दिया जाएगा. यानी शुरुआती सैलरी करीब 19,900 से 63,200 प्रति माह के बीच होगी. इसके अलावा सरकारी भत्ते जैसे डीए, एचआरए और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

एलडीसी (LDC) के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से LDC भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र हैं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है.

बिहार में क्लर्क की सैलरी कितनी है?

बिहार सरकार में क्लर्क पद की सैलरी पे लेवल-2 या लेवल-4 के अनुसार दी जाती है, जो लगभग 19,900 से 63,200 प्रति माह तक होती है. इसके अलावा, कर्मचारियों को डीए (Dearness Allowance), एचआरए (House Rent Allowance) और मेडिकल भत्ते जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं. कुल मिलाकर एक क्लर्क की इन-हैंड सैलरी करीब 30,000 से 45,000 प्रति माह तक रहती है.

लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) का क्या काम होता है?

लोअर डिविजनल क्लर्क यानी LDC का मुख्य काम दफ्तर से जुड़े प्रशासनिक और कंप्यूटर आधारित कार्य करना होता है. इसमें फाइलों की एंट्री करना, ऑफिस रिकॉर्ड संभालना, लेटर टाइप करना, डेटा एंट्री करना, दस्तावेज तैयार करना और सीनियर अफसरों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराना शामिल है. यह सरकारी विभागों में एक जरूरी क्लरिकल पद माना जाता है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel