Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की तरफ से राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार में इंटर स्तरीय परीक्षा के माध्यम से कुल 23000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें बिहार के पंचायती राज विभाग में 3500 से अधिक खाली पदों पर भर्तियां (Bihar Sarkari Naukri) होने वाली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी जैसी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.
Bihar Sarkari Naukri 2025: पंचायती राज विभाग में भर्ती
बिहार में इंटर लेवल एग्जाम के माध्यम से पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के खाली पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. इसमें कुल 3532 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती में महिलाओं के लिए 1022 पद आरक्षित हैं. इसमें आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
BSSC Inter Level Exam Application: ऐसे करें आवेदन
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट- bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाएं.
- इसके बाद Latest Notices के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Click Here to Apply for Post- Second Inter Level Combined Competitive Examination के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
Click Here to Apply for Bihar Second Inter Level Combined Competitive Examination 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें.
Bihar Panchayat Sachiv Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
बिहार में पंचायत सचिव के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर टाइपिंग और MS Office की जानकारी होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. उम्र सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
सैलरी की बात करें तो पंचायती विभाग में पंतायत सचिव के पद पर पे लेवल 3 के तहत सैलरी है. इसमें बेसिक सैलरी 21,400 रुपये से 69,100 रुपये तक होती है. इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के साथ सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा. शुरुआती वेतन लगभग 28,000 रुपये से 38,000 रुपये प्रति माह के बीच हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में ग्रुप 2 और 3 में बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 70000
बिहार पंचायत सचिव की सैलरी कितनी होती है?
बिहार पंचायत सचिव की सैलरी लगभग 21,000 से 35,000 रुपये प्रति माह होती है. यह राशि अनुभव, ग्रेड पे और स्थान के आधार पर बढ़ती है. स्थायी नौकरी मिलने पर इसमें महंगाई भत्ता, ग्रेड पे और अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं, जिससे कुल आय 40,000 तक पहुंच सकती है.
बिहार में पंचायत सचिव कैसे बने?
बिहार में पंचायत सचिव बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होती है. इसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होता है. चयन के बाद उम्मीदवार को संबंधित पंचायत में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है.
पंचायत सचिव के लिए योग्यता क्या है?
पंचायत सचिव पद के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है. उसे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. इसके साथ ही, कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी होना और स्थानीय भाषा में दक्ष होना भी अनिवार्य माना जाता है.
पंचायत सचिव बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
पंचायत सचिव बनने के लिए किसी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. इसमें कंप्यूटर टाइपिंग भी चेक किया जाता है.

