Bihar Police Vacancy 2025 Registration Last Date: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पटना की ओर से कुछ समय पहले चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती के लिए आज यानी कि 20 अगस्त 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हुई थी.
Bihar Police Vacancy 2025 Post Details: इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत 4361 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यहां देखें श्रेणी अनुसार कितने रिक्त पद हैं-
- अनारक्षित -1772 पद
- ईडब्ल्यूएस – 436 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 757 पद
- एससी- 632 पद
- एसटी- 24 पद
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, csbc.bihar.gov.in
Bihar Police Vacancy 2025 Eligibility: योग्यता
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए.
- हल्के व भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.
Bihar Police Vacancy 2025 Salary: वेतनमान
21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक
Bihar Police Vacancy 2025 Age Limit:आयु सीमा
- सामान्य वर्ग: 20 से 25 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 20 से 27 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला): 20 से 28 वर्ष
- एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार: 20 से 30 वर्ष
बिहार पुलिस में पूर्व संविदा चालक सिपाही रहे उम्मीदवारों को सेवा अवधि के अनुसार छूट दी जाएगी
Bihar Police Vacancy 2025 Physical Requirements: शारीरिक मापदंड
- पुरुष (सामान्य/पिछड़ा वर्ग): लंबाई 165 सेमी
- पुरुष (अत्यंत पिछड़ा वर्ग/एससी/एसटी): लंबाई 160 सेमी
- सभी वर्गों की महिलाएं: लंबाई 155 सेमी
- पुरुष (सामान्य/पिछड़ा वर्ग): सीना 81 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी
Bihar Police Vacancy 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (100 अंक, 2 घंटे, बहुविकल्पीय प्रश्न)
- शारीरिक मापदंड परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- ड्राइविंग टेस्ट
- मेडिकल परीक्षण
- जीप, कार, बस और ट्रक चलाने की क्षमता का परीक्षण होगा
- इसके बाद मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन होगा
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरुष उम्मीदवार)
- 1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में
- ऊंची कूद 3 फीट 6 इंच
- लंबी कूद 10 फीट
- गोला फेंक (16 पौंड) न्यूनतम 14 फीट
शारीरिक दक्षता परीक्षा (महिला उम्मीदवार)
- 1 किमी दौड़ 7 मिनट में
- ऊंची कूद 2 फीट 6 इंच
- लंबी कूद 7 फीट
- गोला फेंक (12 पौंड) न्यूनतम 8 फीट
- ड्राइविंग टेस्ट
Bihar Police Vacancy 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क
- एससी/एसटी व सभी वर्गों की महिलाएं: 180 रुपये
- अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवार :675 रुपये
यह भी पढ़ें- 11000 से अधिक छात्रों का भविष्य संकट में, West Bengal में स्थगित हुई NEET UG काउंसलिंग

