Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की तरफ से सब इंस्पेक्टर के 1799 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 26 अक्टूबर 2026 तक का समय मिलेगा. इस वैकेंसी की खास बात यह हैं कि इस साल सब इंस्पेक्टर भर्ती में ट्रांसजेंडर कैटेगरी के लिए 7 सीटें रखी गई हैं.
Bihar Police SI Vacancy 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- वहां “Bihar Police SI Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- नए यूजर को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें.
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
BSSSC Bihar Police SI Recruitment 2025 Notification PDF यहां चेक करें.
ट्रांसजेंडर के लिए क्या है खास
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार पुलिस में कुल 1799 सब इंस्पेक्टर के पद भरे जाएंगे. इनमें सामान्य श्रेणी, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य श्रेणियों के लिए आरक्षण दिया गया है. साथ ही, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 7 पद रखे गए हैं, जो सामाजिक समावेशन की दिशा में एक बड़ा कदम है.
इस नोटिस में लिखा है कि बिहार सरकार ने ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक क्षमता परीक्षा वही रखी है जो पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए है. उनकी न्यूनतम आयु सामान्य वर्ग के समान होगी और आरक्षित वर्ग के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. साथ ही, अभ्यर्थियों को बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र देना होगा.
यह भी पढ़ें: पटना के इस कॉलेज के शिक्षकों ने रचा इतिहास! दुनिया के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में हुए शामिल

