22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BEL Trainee Engineer Job 2025: BTech वालों के लिए मौका, इस कंपनी में निकली ट्रेनी इंजीनियर की भर्ती

BEL Trainee Engineer Job 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 तक bel-india.in पर आवेदन कर सकते हैं. यह अवसर BTech और संबंधित ग्रेजुएट्स के लिए शानदार करियर बनाने का मौका है.

BEL Trainee Engineer Job 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर- I पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. यहां आप BEL Trainee Engineer Job 2025 के बारे में विस्तार से देखें.

BEL Trainee Engineer Job 2025 में वैकेंसी डिटेल

BEL ने विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में कुल 610 पदों की घोषणा की है. जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 258 पद
  • मैकेनिकल: 131 पद
  • कंप्यूटर साइंस: 44 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 55 पद
  • इसके अतिरिक्त, अन्य शाखाओं में भी पद उपलब्ध हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें.

BEL Trainee Engineer Job 2025 के लिए आवेदन शुल्क

BEL Trainee Engineer Job 2025 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के हिसाब से डिसाइड किया गया है. जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 177 है. वहीं, SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

BEL Trainee Engineer Job 2025 के लिए योग्यता

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में BE/BTech/BSc की डिग्री होनी चाहिए. जनरल और EWS कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. OBC, SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

BEL Trainee Engineer Job 2025 के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसकी अवधि 90 मिनट होगी. परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) की व्यवस्था भी है.

BEL Trainee Engineer Job 2025: सैलरी

पहले वर्ष में 30,000/- प्रति माह का समेकित वेतन दिया जाएगा, जो दूसरे वर्ष में 35,000/- प्रति माह तक बढ़ सकता है. इसके अलावा कुछ डाॅक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, डिग्री प्रमाण पत्र, जाति/समुदाय/दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), हस्ताक्षर और पहचान पत्र (Aadhaar, PAN कार्ड, या वोटर ID कार्ड) आदि हैं.

BEL Trainee Engineer Job 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू तिथि: 25 सितंबर 2025
  • आवेदन अंतिम तिथि: 7 अक्टूबर 2025

यह भी पढ़ें- Allahabad University PhD Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में PhD प्रवेश के आवेदन शुरू, यहां देखें Details

यह भी पढ़ें- AYUSH NEET UG Counselling 2025: आयुष नीट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, रिपोर्टिंग इस दिन से

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel