IIIT Ranchi: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि संस्थान के हाल ही में पास हुए छात्र अनन्य शुक्ला ने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही उन्हें न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में कार्यकारी प्रशिक्षु (इलेक्ट्रॉनिक्स) के पद पर नियुक्त किया जाएगा. एनपीसीआईएल में चयन पूरी तरह से इंटरव्यू के आधार पर होता है. एक साल के प्रशिक्षण के बाद अनन्य एक वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में ग्रुप A में शामिल होंगे.
IIIT Ranchi Student: अनन्य शुक्ला GATE स्कोर
GATE परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बाद अनन्य की यह सफलता उनकी लगातार मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता की ओर उनके फोकस को दिखाती है. यह उपलब्धि IIIT रांची द्वारा दी जाने वाली मजबूत पढ़ाई, सख्त पाठ्यक्रम और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन का भी उदाहरण है.
IIIT रांची के निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने अनन्य को बधाई देते हुए कहा, “हमें अनन्य की इस सफलता पर बहुत गर्व है. यह उनकी मेहनत और लगन के साथ-साथ IIIT रांची की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सही दिशा में मार्गदर्शन और छात्रों को मिलने वाले मौकों का नतीजा है. ऐसी सफलताएं हमारे संस्थान के उस मिशन को मजबूत करती हैं, जिसमें हम तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में भविष्य के लीडर्स को तैयार करने की कोशिश करते हैं.”
शिक्षकों और मेंटर्स का धन्यवाद
अपनी सफलता पर अनन्य शुक्ला ने कहा, “मैं IIIT रांची के अपने सभी शिक्षकों और मेंटर्स का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया. संस्थान का सख्त पाठ्यक्रम, समर्पित शिक्षक और सकारात्मक पढ़ाई का माहौल मुझे हमेशा मेरे लक्ष्य की ओर केंद्रित रखता रहा और मुझे खुद पर भरोसा दिलाता रहा. मेरा मानना है कि अगर छात्र पूरी मेहनत, लगन और सही दिशा में काम करें तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता.”
अनन्य की यह सफलता सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है कि अगर मन में ठान लिया जाए, अनुशासन बना रहे और संस्थान का सहयोग मिले तो हर चुनौती पार की जा सकती है. IIIT रांची अपने इस होनहार छात्र को ढेरों शुभकामनाएं देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. साथ ही संस्थान यह दोहराता है कि वह छात्रों को आगे भी बेहतरीन पढ़ाई का माहौल, उद्योग से जुड़ा ज्ञान और अच्छा मार्गदर्शन देता रहेगा ताकि वे देश के विकास में योगदान दे सकें.
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची, आईटी के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. संस्थान का लक्ष्य है कि वह ऐसे होनहार और कुशल प्रोफेशनल तैयार करे जो उद्योग और समाज की बदलती जरूरतों को पूरा कर सकें.
CUJ Admission 2025: CUET UG स्कोर पर 19 कोर्स में एडमिशन, रजिस्ट्रेशन शुरू