28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUJ Admission 2025: CUET UG स्कोर पर 19 कोर्स में एडमिशन, रजिस्ट्रेशन शुरू

CUJ Admission 2025: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची में सत्र 2025-26 के लिए ग्रेजुएशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस वर्ष कुल 19 चार वर्षीय यूजी कोर्स में दाखिला लिया जाएगा. CUET UG से इन पाठ्यक्रमों के लिए कुल 634 सीटें तय की गई हैं. आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर होगी.

CUJ Admission 2025: सत्र 2025-26 में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ), रांची के स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय के नामांकन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो गजेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार इस वर्ष कुल 19 चार वर्षीय यूजी कोर्स में नामांकन लिया जाएगा. इन पाठ्यक्रमों के लिए कुल 634 सीटें निर्धारित की गई हैं.

CUJ Admission 2025 Registration: नामांकन की प्रक्रिया कब और कैसे होगी?

इस वर्ष की नामांकन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होकर 26 जुलाई 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट cuj.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा. यह रजिस्ट्रेशन उन्हीं छात्रों के लिए मान्य होगा जिन्होंने CUET (UG) 2025 परीक्षा में भाग लिया है और जिनके पास वैध स्कोर है.

CUJ Course List: इन कोर्स में एडमिशन

CUJ में इस साल विभिन्न संकायों से जुड़े कुल 19 स्नातक कोर्स में नामांकन होगा. ये कोर्स इस प्रकार हैं:

कोर्स प्रकारब्रांच
BSc (चार वर्षीय)भूगोल (Geography), पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science), जीवन विज्ञान (Life Science), भौतिक विज्ञान (Physics), गणित (Mathematics), रसायन विज्ञान (Chemistry)
BA (चार वर्षीय)जन संचार (Mass Communication), अंग्रेजी, हिंदी,
कोरियन भाषा, चीनी भाषा, राजनीतिक विज्ञान, मानव विज्ञान (Anthropology), अर्थशास्त्र
BTech (चार वर्षीय)कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग,
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग

CUJ Admission 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

CUJ Admission Registration Fees: कितनी है फीस?

UG एडमिशन के संयोजक डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस रखा गया है. रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य (UR), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये, एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और दिव्यांग (PWD) तथा सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है. यह फीस गैर-वापसी योग्य (non-refundable) होगा और इसका भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा. यह शुल्क अधिकतम तीन कार्यक्रमों के लिए मान्य रहेगा.

हेल्पलाइन नंबर जारी

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक 15 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट cuj.ac.in पर एक्टिव रहेगा. अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी होती है, तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल का उपयोग कर सकते हैं:

हेल्पलाइन नंबर: 9304953725 / 9304953735 (समय: सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक) ईमेल आईडी: admissionhelpdesk@cuj.ac.in और mailto:admissionhelpdesk@cuj.ac.in

प्रो गजेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीकरण पूरा करें. साथ ही, सभी जरूरी दस्तावेजों को ध्यान से तैयार रखें और वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ें.

अगर आप अपने करियर की शुरुआत एक अच्छे केंद्रीय विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं, तो यह एक शानदार अवसर है. CUET में भाग ले चुके छात्र इस सुनहरे मौके का लाभ जरूर उठाएं.

Jamia Admission 2025: CUET UG में कितने मार्क्स पर मिलेगा जामिया में एडमिशन, देखें BA BSc का कटऑफ

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel