Best College In India: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) साइंस, इंजीनियरिंग, डिजाइन और मैनेजमेंट में हायर एजुकेशन और रिसर्च के लिए फेमस और लोकप्रिय कॉलेज है. भारत के टॉप IITs की तुलना में IISc रिसर्च के लिए एक टॉप लेवल संस्थान है. NIRF Ranking 2025 के अनुसार, IISc देश का टॉप लेवल का रिसर्च संस्थान (Top Level Research Institute) है. अगर आप भी चाहते हैं कि आप इस कॉलेज में एडमिशन लें तो इससे पहले IISc के संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर लें.
Best College In India: स्टूडेंट्स के लिए है ड्रीम कॉलेज
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू की स्थापना 1909 में जमशेदजी टाटा ने की थी. इस संस्थान को टाटा इंस्टिट्यूट के नाम से भी जाना जाता है. IISc साइंस और रिसर्च के लिए फेमस संस्थान है, जो छात्रों की पहली पसंद है. रिसर्च वाले स्टूडेंट्स के लिए IISc ड्रीम कॉलेज (Dream College) है.
IISc NIRF Ranking 2025: आईआईएससी एनआईआरएफ रैंकिंग
IISC बेंगलुरू को NIRF Ranking 2025 के तहत रिसर्च में पहला स्थान मिला है. वहीं इसका स्कोर 85.01 है. वहीं ओवरऑल रैंकिंग में IISc को रैंक 2 प्राप्त हुआ है और इसका स्कोर 87.31 है. NIRF रैंकिंग हर साल केंद्र द्वारा जारी की जाती है, जिसमें कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के परफॉर्मेंस के आधार पर रैंकिंग दी जाती है.
Best College In India: इन कोर्स की होती है पढ़ाई
IISC मुख्य रूप से साइंस, इंजीनियरिंग और रिसर्च से रिलेटेड कोर्स काराता है. यहां रिसर्च पर ज्यादा फोकस किया जाता है. IISc में साइंस और मैथ्स विषय के लिए अंडर ग्रेजुएट लेवल और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर कोर्स उपलब्ध हैं. साथ ही पीएचडी का कोर्स भी ऑफर किया जाता है.
IISC Placement: देखें इस संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
आईआईएससी के अलग- अलग कोर्सेज का प्लेसमेंट (IISc Placement) भी अलग होता है क्योंकि यह रिसर्च बेस्ड इंस्टिट्यूट है. यहां अधिकतर स्टूडेंट्स पीएचडी, रिसर्च या उच्च शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं. यहां कुछ टॉप कंपनियां Amazon, Microsoft, Google, Mahindra, Cisco IISC से स्टूडेंट्स को जॉब देते हैं. सैलरी पैकेज लगभग 86 LPA तक रहता है. मिनीमम पैकेज लगभग 28 LPA माना जाता है.
-(स्मिता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- IIM बोधगया से करें MBA, देखें फीस से लेकर एडमिशन तक की डिटेल्स

