16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIIT Ranchi: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा 

IIIT Ranchi: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची ने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन काम करने वाले सर्वे ऑफ इंडिया के साथ MoU पर साइन किया है. इससे यहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कई फायदे मिलेंगे. आइए, जानते हैं कैसे ये समझौता कॉलेज और स्टूडेंट्स दोनों के लिए भविष्य में बेहतर साबित होने वाला है.

IIIT Ranchi: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची ने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन काम करने वाले सर्वे ऑफ इंडिया के साथ MoU पर साइन किया है. भारत सरकार की मदद से IIIT Ranchi इनोवेशन, रिसर्च जैसे क्षेत्र में और विकास करेगा. ऐसे में यहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को संस्थान के साथ विकास करने और नई-नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा. 


IIIT Ranchi: इन फील्ड में होगा विकास 

  • मैपिंग और डेटा एनालिसिस पर काम

दोनों संस्थान मिलकर मैपिंग और भू-स्थानिक डेटा (Geo Local Data) का उपयोग करके विभिन्न समाधान तैयार करेंगे.

  • रिसर्च और नई सर्वे तकनीक पर सहयोग

रिमोट सेंसिंग और सर्वे करने की नई तकनीकों पर साथ-साथ रिसर्च और विकास किया जाएगा.

  • टेक्निकल नॉलेज साझा किया जाएगा

IIIT रांची और सर्वे ऑफ इंडिया एक-दूसरे के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी साझा करेंगे.

  • SoI अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग

IIIT रांची की विशेषज्ञता के आधार पर सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.

  • उच्च शिक्षा के अवसर

योग्य SoI अधिकारी IIIT रांची में MTech और PhD जैसे उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे.

  • छात्रों को इंटर्नशिप

IIIT रांची के छात्रों को सर्वे ऑफ इंडिया में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा.

  • विशेषज्ञों के लेक्चर

सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी IIIT रांची में छात्रों को गेस्ट लेक्चर देंगे. दोनों संस्थान सेमिनार, वर्कशॉप, ट्रेनिंग और कॉन्फ्रेंस मिलकर आयोजित करेंगे.

  • जॉब-फोकस्ड कौशल कार्यक्रम

जियोइनफॉरमैटिक्स से जुड़े स्किल्स को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार विकसित किया जाएगा.

  • स्टाफ और छात्रों का एक्सचेंज

दोनों संस्थानों के शिक्षक, छात्र और तकनीकी कर्मचारी एक-दूसरे से सीखने के लिए विजिट कर सकेंगे.

  • राष्ट्रीय भू-स्थानिक परियोजनाओं में सहयोग

भारत के राष्ट्रीय भू-स्थानिक मिशन पर संयुक्त प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे.

आईआईआईटी रांची के निदेशक ने जताई खुशी 

इस अवसर पर IIIT रांची के निदेशक, प्रो राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ये साझेदारी स्टूडेंट्स और रिसर्चर के लिए नए अवसर के द्वार खोलेगी. स्टूडेंट्स को देश के प्रमुख सर्वेक्षण और रिसर्च करने वाले संस्थानों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. छात्र में टेक्नोलॉजी का ज्ञान तेजी से बढ़ेगा. 

IIIT Ranchi के बारे में 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIIT Ranchi एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च और इनोवेशन पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां पर बीटेक, बीई और एमटेक के कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां का प्लेसमेंट भी काफी शानदार है. 

सर्वे ऑफ इंडिया के बारे में 

 वहीं सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना 1767 में हुई थी. यह भारत का सबसे पुराना वैज्ञानिक विभाग और आधिकारिक मानचित्रण एवं सर्वेक्षण संगठन है. इसका मकसद देश के विकास के लिए सही नक्शे और डेटा तैयार करना है, जिससे विज्ञान आगे बढ़े और नई तकनीक की फील्ड में विकास हो सके. 

यह भी पढ़ें- Best BTech College: कंप्यूटर साइंस हुआ Fail! इस ब्रांच का दबदबा, 63 लाख का पैकेज 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel