IBPS PO/MT recruitment : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने अपने अंतर्गत आनेवाले पब्लिक सेक्टर बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 5208 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर बहाली कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस – सीआरपी पीओ/एमटी-एक्सवी परीक्षा के माध्यम से की जायेगी.
कुल पद 5208
पीओ/एमटी
बैंक ऑफ बड़ौदा 1000
बैंक ऑफ इंडिया 700
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1000
केनरा बैंक 1000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 500
इंडियन ओवरसीज बैंक 450
पंजाब नेशनल बैंक 200
पंजाब एवं सिंध बैंक 358
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : IAF Agniveervayu : भारतीय वायु सेना में बनें अग्निवीरवायु
जानें कितना मिलेगा वेतन
प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 48,480 से 85,920 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया
प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर चयन के लिए निर्धारित कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस – सीआरपी पीओ/एमटी-एक्सवी में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा. प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की 100 अंकों की होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. मुख्य परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 जुलाई, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये है.
विवरण देखें : https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed-Notification_CRP-PO-XV.pdf