Haryana Husband Wife: हरियाणा के पलवल शहर के रहने वाले 26 वर्षीय पीतम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने पत्नी की सरकारी नौकरी के लिए खुद की लाइब्रेरी बेच डाली. पीतम ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार सिर्फ साथ निभाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि कठिनाइयों में भी जीवनसाथी के सपनों को साकार करने का नाम है. इस युवक के प्यार और साथ की हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं पीतम और इनकी कहानी क्या है.
Haryana Library Love Story: लाइब्रेरी में शुरू हुआ प्यार
पीतम हरियाणा स्थित पलवल शहर के बड़ौली गांव के रहने वाले हैं. उनकी उम्र महज 26 वर्ष बताई जा रही है. वर्ष 2021 में पीतम ने गांव में एक लाइब्रेरी शुरू की थी ताकि युवा वर्ग सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर सकें. इसी लाइब्रेरी में उनकी मुलाकात राजीव नगर की एक लड़की से हुई. मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ता प्यार में बदल गया. आखिरकार 4 जनवरी 2023 को दोनों ने बल्लभगढ़ के आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई.
Haryana Husband Wife: पढ़ाई के लिए बेच दी लाइब्रेरी
शादी के बाद उनकी पत्नी ने दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन किया. यही वह मोड़ था जहां पीतम की असली परीक्षा शुरू हुई. पत्नी की पढ़ाई और तैयारी के लिए उन्हें भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. पत्नी के सपनों को उड़ान देने के लिए उन्होंने अपनी लाइब्रेरी बेच दी. इतना ही नहीं जमीन का एक हिस्सा भी बीक गया. पलवल का ये त्याग सिर्फ पैसे का नहीं था. पत्नी की सरकारी नौकरी के लिए उन्होंने खुद को भी पीछे रखा.
Haryana Husband Wife: पति ने कराई परीक्षा की तैयारी
पीतम अपनी पत्नी को खुद से लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराते थे. साथ ही उन्होंने फिजिकल टेस्ट की प्रैक्टिस में भी साथ दिया. आखिरकार, वो समय आया जब पीतम की मेहनत रंग लाई और फरवरी 2024 में उनकी पत्नी का चयन दिल्ली पुलिस में हुआ और ट्रेनिंग का बुलावा आया.
Delhi Police Constable: पत्नी ने नौकरी पाने के लिए किया धोखा
लेकिन पीतम की दुनिया उस वक्त पलट गई जब उनकी पत्नी ने दिल्ली पुलिस नौकरी पाने के बाद वेरिफिकेशन के दौरान उनको धोखा देकर खुद को अविवाहित बताया. फरवरी 2025 में ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उनकी जब पत्नी सीधे अपने मायके चली गई तब पीतम को इसकी जानकारी हुई. पीतम ने पत्नी पर धोखा देने और शादीशुदा होने की बात छिपाकर दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद ये मामल सोशल मीडिया पर आया.
यह भी पढ़ें- NEET Success Story: कैंसर पीड़ित मां, किसान पिता…राजस्थान के इस लड़के ने नीट में रच दिया इतिहास

