Google Layoffs 2025 in Hindi: टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म और डिवाइस यूनिट से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया है. जिन टीमों पर असर पड़ा है, वे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, पिक्सल स्मार्टफोन और क्रोम ब्राउजर जैसे उत्पादों पर काम कर रही थीं. कंपनी ने इसी साल जनवरी में इन्हीं विभागों के स्टाफ को स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने का विकल्प भी दिया था.
द इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, एक व्यक्ति ने बताया कि कंपनी ने जनवरी में यूनिट में कर्मचारियों को बायआउट ऑफर दिया था, जिसके बाद यह कटौती की गई है. गूगल के प्रवक्ता ने द इंफॉर्मेशन को बताया कि पिछले साल प्लेटफॉर्म और डिवाइस टीमों को मिलाने के बाद से हमने अधिक प्रभावी ढंग से संचालन करने पर ध्यान केंद्रित किया है और इसमें जनवरी में पेश किए गए स्वैच्छिक निकास कार्यक्रम (voluntary exit program) के अलावा कुछ नौकरियों में कटौती करना भी शामिल है.
कुछ टीमें हुईं प्रभावित (Google Layoffs 2025 in Hindi)
गूगल ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. फरवरी में ब्लूमबर्ग ने बताया कि गूगल ने अपने क्लाउड डिवीजन में कर्मचारियों की कटौती की है और कहा कि कटौती के दौर ने केवल कुछ टीमों को प्रभावित किया है. कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कुल कितने पदों को खत्म किया गया है लेकिन यह फैसला गूगल की लागत घटाने और कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने की बड़ी योजना का हिस्सा माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- JSSC Exam Calendar 2025-26 Out: जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, नोट कर लें ये जरूरी डेट
हाल ही में Zomato ने भी की थी छंटनी
हाल ही में फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपने कस्टमर सपोर्ट डिपार्टमेंट से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी. क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit को नुकसान झेलना पड़ रहा है. कंपनी की ओर से लगभग 600 कर्मचारियों को निकाला गया है.