General Knowledge What is the Full Form of LKG and UKG: छोटे बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो 1,2,3 क्लास से पहले वे LKG या UKG में जाते हैं. आपने ये सुना तो बहुत होगा. लेकिन क्या इसका फुलफॉर्म (Full Form) जानते हैं? इनका मतलब आखिर होता क्या है? आप अकेले नहीं हैं, जिसे इसका मतलब नहीं पता. हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें LKG और UKG का मतलब नहीं पता है. अगली बार अगर कोई आपसे यह सवाल पूछे, तो शर्मिंदगी से बचने के लिए इस खबर को जरूर पढ़ लें. आज हम बता रहे हैं कि आखिर LKG और UKG का मतलब क्या होता है, और क्यों बच्चों की स्कूली शिक्षा की शुरुआत इन्हीं से की जाती है.
LKG की फुल फॉर्म क्या है?
LKG की फुल फॉर्म Lower Kindergarten होती है. यह बच्चों की शुरुआती शिक्षा की पहली सीढ़ी मानी जाती है. LKG में 3 से 4 साल के बच्चों को दाखिला दिया जाता है, ताकि वे स्कूल के माहौल से परिचित हो सकें. यहां बच्चे बोलना, लिखना, गिनती करना और दूसरों के साथ घुलना-मिलना सीखते हैं. इसे फॉर्मल एजुकेशन की शुरुआत भी कहा जाता है.
UKG की फुल फॉर्म क्या है?
UKG की फुल फॉर्म Upper Kindergarten होती है. यह LKG के बाद का स्टेप होता है, जिसमें बच्चे अब बेसिक कॉन्सेप्ट्स को समझना और लिखना सीखते हैं. इस कक्षा में 4 से 5 साल के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है. UKG में बच्चे अक्षर, शब्द, गिनती, ड्रॉइंग, कलरिंग जैसी गतिविधियों के जरिए आगे की पढ़ाई के लिए तैयार होते हैं.
क्यों जरूरी होती हैं LKG और UKG कक्षाएं?
LKG और UKG क्लास इसलिए जरूरी होती है कि इससे पहले बच्चे घर में रहते हैं तो उन्हें स्कूल के नियम कानून और सोशल लाइफ के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है. एक तरह से कहें तो क्लास 1 से पढ़ाई लिखाई का लेवल काफी टफ होता है और उसमें लापरवाही नहीं की जाती है. ऐसे में इससे पहले बच्चों को LKG और UKG क्लास में डाला जाता है ताकि वे स्कूल के माहौल में ढल जाएं. ये दोनों क्लास प्राइमरी एजुकेशन की नींव होती है.
यह भी पढ़ें- ट्रेन या प्लेन, किसका इंजन है Powerful? अच्छे-अच्छे भी नहीं बता पाएंगे जवाब

