21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन या प्लेन, किसका इंजन है Powerful? अच्छे-अच्छे भी नहीं बता पाएंगे जवाब

Train VS Plane Engine: अगर आप भी नहीं जानते हैं कि ट्रेन या हवाई जहाज किसका इंजन ज्यादा शक्तिशाली होता है तो यहां जान सकते हैं. ट्रेन का इंजन हो या प्लेन का इंजन, दोनों ही पावरफुल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा ज्यादा पावरफुल है.

Train VS Plane Engine: आप में से ऐसे बहुत लोग होंगे, जो ट्रेन और प्लेन दोनों में बैठकर यात्रा किए होंगे. हालांकि, ट्रेन और प्लेन में बैठकर यात्रा करना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बहुत से लोगों को इसके न तो ट्रेन और न प्लेन के बार में बहुत सी जानकारियां होती हैं. अब जैसे क्या आपको पता है कि ट्रेन और प्लेन में से किसका इंजन ज्यादा पॉवरफुल है? आइए, जानते हैं इस सवाल का जवाब. 

Train Engine: ट्रेन का इंजन 

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि ट्रेन या हवाई जहाज किसका इंजन ज्यादा शक्तिशाली होता है तो यहां जान सकते हैं. ट्रेन का इंजन 4000-6000 हॉर्सपावर का होता है. वहीं इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन (Electric locomotive Engine) 12000 हॉर्सपावर का होता है. मालगाड़ी जो कि लंबी दूरी के लिए बनाया गया है, उसका इंजन 9,000 -12,000 हॉर्सपावर के बीच का होता है. 

Plane Engine: प्लेन का इंजन 

वहीं अगर प्लेन की बात करें तो अलग-अलग प्लेन का इंजन अलग-अलग क्षमता का होता है. छोटे निजी विमानों में आमतौर पर 160 से 180 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाले इंजन लगाए जाते हैं. वहीं अगर पैसेंजर जेट की बात करें तो एयर बस ए-320 के इंजन की पावर 40000-50000 हॉर्सपावर होता है. वहीं बड़े यात्री विमान इससे भी ज्यादा हॉर्सपावर का होता है. 

Train VS Plane Engine: प्लेन या ट्रेन किसका इंजन होता है पावरफुल? 

प्लेन का इंजन ट्रेन के इंजन से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होता है. एक यात्री ट्रेन के इंजन में जहां लगभग 4,000 से 6,000 हॉर्सपावर की शक्ति होती है, वहीं एक प्लेन के इंजन की शक्ति 30,000 से 50,000 हॉर्सपावर तक हो सकती है. आधुनिक प्लेन के इंजन और भी ज्यादा शक्तिशाली होते हैं. 

Note: यह आर्टिकल एक आम जानकारी के आधार पर लिखी गई है. 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel