19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज पत्ता को English में क्या कहते हैं? हर Foodie को पता होना चाहिए जवाब

What is the Bay Leaf in Hindi: भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाला तेज पत्ता न केवल खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. कई लोग जानना चाहते हैं कि तेज पत्ता को अंग्रेजी में क्या कहते हैं. इसे विश्वभर में मसालों की श्रेणी में खास पहचान मिली है.

What is the Bay Leaf in Hindi: भारत में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए मसालों का खास महत्व है. चाहे दाल हो, पुलाव हो या बिरयानी…मसाले स्वाद और खुशबू दोनों को अलग पहचान देते हैं. इन्हीं में से एक मसाला है तेज पत्ता. यह भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है और अपने अनोखे फ्लेवर के लिए जाना जाता है. कई बार क्विज या प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यह सवाल पूछा जाता है कि तेज पत्ता को इंग्लिश में क्या कहते हैं? इसके अलावा अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको इसका जवाब पता होना जरूरी है. इसलिए इस लेख में आप तेज पत्ता को अंग्रेजी में क्या कहते हैं (Tej Patta ko English mein Kya Kehte Hain) के बारे में जरूर जान लें.

तेज पत्ता को इंग्लिश में क्या कहते हैं? (What is the Bay Leaf in Hindi)

तेज पत्ता को अंग्रेजी में Bay Leaf कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Laurus nobilis है. यह पत्ता हरे रंग का, लंबा और हल्की सुगंध वाला होता है, जो खाने में डालने पर स्वाद और खुशबू दोनों को अलग बना देता है.

इसे भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

खाने में तेज पत्ते का इस्तेमाल (Bay Leaf Meaning in Hindi)

भारतीय व्यंजनों में तेज पत्ते का प्रयोग दाल, सब्जी, पुलाव, खिचड़ी और खासकर बिरयानी में किया जाता है. पकने के बाद यह पत्ता खाने में नहीं खाया जाता, बल्कि केवल स्वाद और खुशबू के लिए डाला जाता है.

क्विज और GK के लिए है महत्व (Bay Leaf Meaning in Hindi)

तेज पत्ता को इंग्लिश में क्या कहते हैं?” यह सवाल कई बार जनरल नॉलेज क्विज़, प्रतियोगी परीक्षाओं और ऑनलाइन ट्रेंडिंग क्विज में पूछा जाता है. इसलिए इसका सही उत्तर जानना जरूरी है. अब सही उत्तर जानने के बाद अगर कोई आपसे इसके बारे में पूछता है तो आपको बताने में कोई परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- Fan और Fans में क्या अंतर है? जान लिया सही मतलब है तो बदल जाएगा बात-चीत का तरीका | What is The Difference Between Fan and Fans

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel