What is The Difference Between Fan and Fans: हम अक्सर इंग्लिश में बातचीत (English Conversation) के दौरान ऐसे वर्ड बोलते या सुनते हैं जो एक जैसे होते हैं लेकिन इनका मतलब अलग होता है. ऐसा ही एक शब्द है Fan और Fans. आप कई बार इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन दोनों में फर्क न समझ पाने की वजह से बड़ी गलती कर सकते हैं. असल में दोनों शब्दों का अर्थ तो जुड़ा हुआ है लेकिन इनके इस्तेमाल का तरीका अलग होता है. आइए आसान भाषा में समझते हैं Fan और Fans का सही मतलब और अंतर.
What is The Difference Between Fan and Fans?
अगर आप इंग्लिश सीखने के दौरान यह समझना जरूरी है कि आप शब्दों का इस्तेमाल कहां और कैसे कर रहे हैं. Fan का इस्तेमाल एकवचन (Singular) के रूप में होता है और इसका मतलब है कि कोई व्यक्ति जो किसी खिलाड़ी, अभिनेता, गायक या किसी भी पर्सनैलिटी को पसंद करता हो. उदाहरण के लिए देखा जाए तो आप बोल सकते हैं कि मैं विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक हूं. (I am a big fan of Virat Kohli). यानि जब आप सिर्फ एक व्यक्ति की बात कर रहे हों तो Fan का प्रयोग करेंगे.

क्या है Fans का मतलब और उपयोग?
What is The Difference Between Fan and Fans में फैंस (Fans) का मतलब फैन से अलग है. Fans का इस्तेमाल बहुवचन (Plural) के रूप में होता है. इसका मतलब है कि कई लोग किसी भी चीज, सेलिब्रिटी, टीम को पसंद करते हैं. उदाहरण के लिए देखा जाए तो आप बोलेंगे या लिखेंगे कि शाहरुख खान के करोड़ों प्रशंसक हैं. (Shah Rukh Khan has millions of fans). इसका सीधा मतलब है कि जब आप एक से अधिक प्रशंसकों की बात करें तो Fans का प्रयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

